धमतरी

राज्य सरकार ने किया किसानों से छल-इंदर
15-Jan-2021 4:45 PM
राज्य सरकार ने किया किसानों से छल-इंदर

भाजपाइयों का विस स्तरीय धरना-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी।
सिहावा विधानसभा के भाजपाइयों द्वारा बजरंग चौक नगरी में विशाल धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सरकार के अव्यवस्था वादाखिलाफी के खिलाफ नगरी भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा के तत्वधान में कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी में अव्यवस्था व किसानों के साथ वादाखिलाफी के विरोध में 13 जनवरी बुधवार दोपहर 1.00 बजे  बजरंग चौक नगरी में प्रमुख मुद्दों को लेकर आंदोलन किया किया गया। 

गिरदावरी में काटे गए रकबा को जोडऩा तत्काल बारदाना की व्यवस्था करने किसानों के धान का 3 दिन में भुगतान करने धान खरीदी का समय एक माह बढ़ाने घोषणा पत्र के अनुसार 2 साल का बोनस देने वन अधिकार पट्टा प्राप्त कर वनवासियों का धान खरीदने धान खरीदी मैं अव्यवस्था के कारण कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को 25 लाख सहायता राशि देने के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर  बजरंग चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पूर्व विधायक सिहावा द्वय श्रवण मरकाम,पिंकी शिवराज शाह उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने कांग्रेसी सरकार को किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार के ऊपर जमकर बरसे।
मुख्य वक्ता के रूप में शामिल पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कांग्रेसी सरकार चुनाव से पहले गंगाजल की कसम खाकर कहा था की किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा मगर आज कांग्रेसी सरकार के पास किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं है गिरदावरी में काटे रकबा का धान नहीं खरीदना किसानों के साथ छलावा है वही कहा कि भाजपा सरकार में जो विकास हुआ था आज कांग्रेसी सरकार में वहां विकास नहीं दिख रहा है आज छत्तीसगढ़ में लबरा सरकार शासन कर रही है जिसके चलते किसानों का हाल बेहाल हो गया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के लिए सभी किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय नगरी पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news