धमतरी

गुरु और ज्ञान की महिमा से ही सफलता-पांडेय
15-Jan-2021 5:01 PM
गुरु और ज्ञान की महिमा से ही सफलता-पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जनवरी।
मानव सेवा शिक्षा संस्थान कबीर तीर्थ मंदरौद में आयोजित कबीर मेले के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि राहुल गांधी विचार मंच प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने जीवन में विसंगतियों से बचने और चरित्र में ईश्वर को स्थापित करने कबीर के बताए मार्ग पर चलने की बात कही ।

गुरुवार को कबीर तीर्थ में संत घनश्याम साहेब, संत भुवनेश्वर साहेब ने भी कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु और ज्ञान की महिमा से ही हम सब सफलता की ओर आगे बढ़ते हंै। अहंकार का नाश करना और आत्मसंतोष रखना ही कबीर जी के वचनों का सार है। आयोध्या गोरखपुर से आये वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर गजेन्द्र चन्द्राकर, उमेश चन्द्राकर, प्रदीप साहू , राधेश्याम साहू , नेमीचंद पटेल ,लीखेश्वर साहू, भुवन लाल ,रमन लाल ,तामेश्वर  ,चूड़ामणि साहू, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news