कोण्डागांव

कोरोना वैक्सिन की पहली खेप का स्वागत, कोंडागांव को मिले 3750 डोज
15-Jan-2021 9:21 PM
 कोरोना वैक्सिन की पहली खेप का स्वागत, कोंडागांव को मिले 3750 डोज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जनवरी। जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में 14 जनवरी को कोरोना वैक्सीन रायपुर से आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा  वाहन का बैंड बाजा के साथ रायपुर नाका पर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद वाहन को वैक्सीन रूम तक पहुंचाया गया। तत्पश्चात सीएमएचओ डॉ. टीआर कुवंर द्वारा वैक्सीन को सुरक्षितरेफ्रिजरेटर में वैक्सीन शाखा में रखा गया। टीकाकरण 16 जनवरी प्रारंभ किया जाएगा।

सर्वप्रथम कोरोना से जंग में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रथम पंक्ति में खड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मितानिनों, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उक्त वैक्सीन लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए जिले में 20 टीकाकरण सत्र बनाया गया हैं। टीकाकरण का कार्य सर्वप्रथम 16 जनवरी को जिला अस्पताल कोण्डागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में किया जाएगा। इस क्रम में विकासखंड कोण्डागांव में कोण्डागांव, दहिकोंगा, मर्दापाल, बयानार, चिपावण्ड, विकासखण्ड केशकाल अतंर्गत केशकाल, बहीगांव, अड़ेंगा, धनोरा, विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत विश्रामपुरी, बांसकोट, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत माकड़ी, अनतपुर, शामपुर, रांधना, विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत फरसगांव, लंजोड़ा, बड़ेडोंगर, कोनगुड़ में 16 जनवरी के पश्चात केंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। कोविड-9 वैक्सीन के स्वागत अवसर पर नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, शिल्पा देवांगन, विकल माने व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस टोप्पो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव व अन्य स्वास्थ्य विनग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 इस संबंध में सीएचएमओ ने बताया कि, वर्तमान में मात्र 3750 डोज प्राप्त हुए हैं, इन्हें राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना से लड़ाई में प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। हमारे जिले में वैक्सीन बैंक में 1 लाख डोज रखने की क्षमता है। जो आगे जाकर बढ़ाई भी जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news