धमतरी

जिला स्तरीय उद्यम कार्यशाला 18 को
16-Jan-2021 5:17 PM
जिला स्तरीय उद्यम कार्यशाला 18 को

धमतरी, 16 जनवरी। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन रविवार 18 जनवरी को किया जाएगा। स्थानीय मराठापारा स्थित छत्रपति मराठा मंगल भवन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि दोपहर दो बजे शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी धु्रव, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर नगरपालिक निगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी और उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में नवीन औद्योगिक नीति 2019-24, भूमि प्रबंधन अधिनियम 2015, फूड पार्क की स्थापना के संबंध में जानकारी दी जएगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड इंडिया के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा।

महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने स्वरोजगार एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों को कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news