रायगढ़

पखवाड़ेभर में 50 को आवारा कुत्तों ने काटा
16-Jan-2021 5:18 PM
 पखवाड़ेभर में 50 को आवारा कुत्तों ने काटा

खरसिया, 16 जनवरी। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक नागरिकों को भयभीत कर रहा है। प्रतिदिन पागल कुत्ते के काटने के कारण लोग इलाज कराने शासकीय सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं।नये साल की पहली तारीख से लेकर अब तक 50 लोग पागल कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। 

नगर के लगभग सभी गली-मोहल्लों में कुत्तों का आतंक है। आते-जाते लोगों को काटने के लिए ये आवारा कुत्ते दौड़ाते हैं। संख्या अधिक होने और पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से कुत्ते खुुंखार हो गए हैं।  हमालपारा, पुरानी बस्ती, ठाकुरदिया,गंज पीछे, गौशाला पारा,तेलीकोट आदि इलाकों से कुत्ते काटने के मामले लगातार आ रहे हैं। खरसिया सिविल अस्पताल से संपर्क किए जाने पर जानकारी मिली कि  एक जनवरी से 15 जनवरी के मध्य ही कुत्ते के काटने से पीडि़त लोगों का मामले 50 की संख्या पार कर चुका है। पागल कुत्तों को पकडक़र नगर से बाहर करना जरूरी है। नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। 

लोगों का कहना है कि कुत्तों के काटने से नागरिक जख्मी हो रहे हैं। सडक़ चलते लोगों को कुत्तों के काट लेन का अज्ञात भय बना रहता है। पालिका अमले को नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनकी धरपकड़ करने की जरूरत है।

नगर पालिका में नहीं है डाग कैचर
एक दौर था जब आवारा पागल कुत्तों को मारने के लिए गुलाब जामुन में दवाई मिला कर खिलाई जाती थी। अब पागल कुत्तों को पकडऩे डाग कैचर का प्रयोग किया जाता है, परंतु खरसिया नगर पालिका में डाग कैचर अभाव है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news