महासमुन्द

सामु.स्वा. केंद्र में कोरोना टीकाकरण शुरु, पहला टीका उमेश-किरण को
16-Jan-2021 5:39 PM
 सामु.स्वा. केंद्र में कोरोना टीकाकरण शुरु, पहला टीका उमेश-किरण को

पहले दिन 100 का लक्ष्य-बीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 16  जनवरी।
कोरोना टीकाकरण आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

आज प्रात: से ही कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में स्थानीय एसडीएम राकेश कुमार गोलछा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल सक्रिय थे। टीकाकरण दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर पहले परिचय पत्र देख कर वेरिफिकेशन किया जा रहा था। उसके बाद वैक्सीन लगवाने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वैक्सीन कक्ष में ले जाकर इंजेक्शन के माध्यम से वैक्सीन दी जा रही है। वैक्सीन देने के बाद नए अस्पताल के ही एक कक्ष में 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रख कर छोड़ा जा रहा है।

आज पिथौरा के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही वैक्सीन में पहली वैक्सीन उमेश दीवान (पुरुष) एवं किरण कुमारी सूर्ये (महिला) को लगाया गया। इसके बाद दोपहर एक बजे तक करीब आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद इनका ऑब्जर्वेशन भी पूर्ण हो चुका था। किसी को भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होने से वैक्सीन लगवाने वाले कर्मी उत्साह से आगे आ रहे हंै

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल ने बताया कि आज शासन के निर्देशानुसार कुल 100 स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सभी पात्र कर्मियों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजे गए हंै।

एसडीएम श्री गोलछा ने बताया कि आज एक दिन में कुल 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। कल वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इसके बाद परसों से शासन के निर्देशानुसार वैक्सीन लगाने का कार्य पिथौरा क्षेत्र के छह केंद्रों में किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news