राजनांदगांव

हस्ताक्षर अभियान में डॉक्टर्स एवं नागरिकों ने निभाई सहभागिता
16-Jan-2021 5:45 PM
हस्ताक्षर अभियान में डॉक्टर्स एवं नागरिकों ने निभाई सहभागिता

राजनांदगांव, 16 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं नागरिक शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए। जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की कुल 8 हजार 590 डोज वैक्सीन प्रथम लाट में प्राप्त हुई है, जिन्हें प्रथम चरण में कुल 14 हजार 510 हितग्राहियों को लगाया जाना है। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  के डॉक्टर्स ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता निभाई। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम गिरिश कुर्रे, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एमके दिवाकर, उपाध्यक्ष डॉ. पवन जेठानी, सचिव डॉ. नरेन्द्र गांधी, संरक्षक डॉ. आरएस गुस्टा, सदस्य डॉ. बीके गुप्ता, सदस्य डॉ. अनसुल दिवान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, जिला डाटा मैनेजर (सविलेंस यूनिट) अखिलेश सिंह उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news