महासमुन्द

सांकरा से झगरेनडीह तक सडक़ का होगा डामरीकरण
16-Jan-2021 6:42 PM
सांकरा से झगरेनडीह तक सडक़ का होगा डामरीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 जनवरी।
सांकरा से ग्राम झगरेनडीह तक 16 किलोमीटर लम्बी सडक़ का डामरीकरण किया जाएगा। सडक़ पांच मीटर चौड़ा बनेगा। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगा। डामरीकरण के लिए मुरूम और गिट्टी बिछाने का काम शिरू हो गया है।

पिथौरा ब्लॉक के पिरदा बम्हनी पथरला सहित लगभग 70 से 100 गांवों के ग्रामीणों के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने के लिए इसी सडक़ का इस्तेमाल करते हैं। मार्ग में एक बार फिर डामरीकरण मार्ग के बन जाने से लोगों को पिथौरा ब्लॉक मुख्यालय आने जाने ने राहत मिलेगी। बता दें कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सडक़ पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मार्ग में गिट्टी, बोल्डर,उखड़ चुके हैं। सडक़ की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि 16 किलोमीटर सफर को पूरा करने में यात्रियों को 2 घंटे के समय लग जाता है। सडक़ की बदहाल स्थिति के कारण कई वाहन दुर्घनाग्रस्त भी हो चुके हैं। 

मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ पहुच मार्ग के जिला अधिकारी अंसारी ने कहा कि लगभग 8 करोड़ की लागत से लगभग 16 किलोमीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा मार्ग का निर्माण जारी है। अभी मुरमिकरण और गिट्टी बिछाने का कार्य जारी है। लगभग मार्च अप्रैल में मार्ग को पूरा कर लिया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news