जशपुर

पंचायत सचिव-रोजगार सहायकों की हड़ताल को सरपंच संघ का समर्थन
16-Jan-2021 7:40 PM
 पंचायत सचिव-रोजगार सहायकों की हड़ताल को सरपंच संघ का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 16 जनवरी।  ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है। जो अब क्रमिक हड़ताल में तब्दील हो चुका है। शुक्रवार को उनकी मांगों पर पत्थलगांव ब्लाक सरपंच संघ ने समर्थन किया है।

जनपद के हड़ताल स्थल में पहुंच कर सरपंच संघ के अध्यक्ष यदु बाज अपने पदाधिकारीयो एवं सरपंचों के साथ धरना स्थल पहुंचकर पँचायत सचिव और रोजगार सहायकों को अपना समर्थन दिया। सरपंच संघ का कहना है कि सचिवों के आंदोलन से ग्राम पंचायत के सभी विकास  कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हंै।

ग्राम पंचायतों के कामकाज ठप होने के बाद सरपंच संघ भी रोजगार सहायक एवं सचिव संघ के आंदोलन के समर्थन में आ गए सरपंच संघ ने उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करने के लिए सरकार से निवेदन किया एवं हड़ताल पर बैठे पँचायत सचिव व रोजगार सहायकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हड़ताल का पूरा समर्थन किया।

सरपंच संघ के अध्यक्ष यदु बाज उपाध्यक्ष संगीत पैंकरा सरंक्षक जोरसाय, लक्ष्मी नारायण सिंह, श्री मति धनमती प्रधान , गीता पैकरा, अनिता पैकरा, लक्ष्मी नारायण सिंह, गायत्री पैकरा, भास्कर सिंह, भागीरथी सिंह पोर्ते ,मर्नियानुस मिंज , मंगलाई , सुकरी टोप्पो, कृष्ण कुमार नाग,  विनोद कुमार सिदार, कुंवर साय नेटी, कमिल साय लकड़ा,  तेरेसा केरकेट्टा, केदारनाथ पैकरा, श्रवण कुमार, शिव रतन सिंह नाग ,गजाधर नाग, काशी प्रसाद पैकरा, जानकी बाई सिदार, बाबूलाल तिग्गा, अंजना किंडो,अंजिला सिंह,  दुतिला मरावी ,जय सिंह पैकरा ,दशरथ राम पैकरा, चंदन सिंह सिदार, जयमति पैकरा, जगमोहन नाग,सेलेस्तिना एक्का , गीता मिंज, श्रीमती सुजाता कुजूर, श्रीमती सुशीला पैकरा ,श्रीमती निर्जला नाग, रामप्रसाद बघेल, सुंदर सायभगत ,यदुनंदन बाज, लघु साय पैकरा, राजकुमारी पैकरा, पारस पैकरा, संगीत पैकरा, अंजू तिर्की, अरुण एक्का, श्रीमती दुर्गावती पैकरा, सुशीला पैकरा, रेशमा तिग्गा , नंद कुमार कौशिक, अनिता पैकरा समेत अन्य सरपंच मौजूद थे वही धरना स्थल पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष टिपेन्द्र यादव ,सरंक्षक राम दुलार पटेल, रमेश जायसवाल,  रिक्की राहुल चौहान, गनपत सिदार, जालिन्दर कुजूर, भानुक सिदार,विजय यादव, गोकुल चौहान, रामधनी लकड़ा, गजानन्द पैंकरा, सुरेश यादव, श्रवण बंजारे, लक्ष्मण नाग, विजय डनसेना, रामलाल धिरही, राधेराम पैंकरा, फुलसिंह सिदार, अनुप राठिया, शितल गुप्ता, बोट साय सिदार, लोहार साय, निलकुसुम, माधुरी माहेश्वरी, लक्ष्मी नाग, मीरा यादव, बरत बाई समेत भारी संख्या में अन्य सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news