कोरिया

कोरिया में दिनेश को लगा पहला टीका
16-Jan-2021 7:54 PM
कोरिया में  दिनेश को लगा पहला टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर 16 जनवरी। कोरिया जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन का काम प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद शुरू हो गया। छिंदिया के आरएचओ दिनेश कुमार साहू जिले के पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर और कोरोना वारियर है जिन्हे जिले का पहला कोरोना टीका कोवीशील्ड लगाया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के साथ वरिष्ठ नेता यवत कुमार सिंह, जनपद सदस्य बिहारी राजवाडे, कलेक्टर, सीएमएचओ के साथ पूरा स्वास्थ्य अमला पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित था।

संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि वैक्सीन का आना बेहद खुशी और राहत की बात है, हम सब के प्रयास से कोरोना जरूर हारेगा। हर किसी को जिस तरह से सरकार की रणनीति है, स्टेप बाय स्टेप टीका लगेगा, अभी भी हमे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर ही रहना है। वैक्सीन को लेकर कोई भी किसी प्रकार की बहकावे में नहीं आए।

शनिवार को पूरे देश में फं्रट लाइन हेल्थ वर्कर के वेक्सिनेशन के साथ कोरिया जिले के पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की उपस्थिति में शुरू हुआ। वेक्सिनेशन के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना गया, उसके बाद सबसे पहला टीका छिंदिया के उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ आरएचओ दिनेश कुमार साहू को टीका लगाया गया, जिसके बाद 99 और हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया, पटना के अलावा मनेंद्रगढ व चिरमिरी में वैक्सीन लगाई जा रही है। हर केन्द्र पर प्रतिदिन 100-100 लोगों को टीका लगाया जायेगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जायेगी इसके बाद प्राथमिकता क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की डोज दी जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news