सरगुजा

मकर संक्रांति पर 2 हजार लोगों को बांटे कंबल
16-Jan-2021 8:14 PM
 मकर संक्रांति पर 2 हजार लोगों को बांटे कंबल

राजपुर, 16 जनवरी। नगर के महुआपारा स्थित हाई स्कूल मैदान प्रांगण में नगर के समाजसेवी कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल के तत्वावधान में असहाय बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरण एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज उपस्थित थे।

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कम्बल वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने अपने देशी अंदाज में लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए छेरता त्योहार की लोक गीत गाकर आमजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां ठंड बहुत पड़ती है और ऐसे में यह कम्बल लोगों को दिया जाना बहुत पुनीत का काम है। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज गरीब तबके ले लोगो को इस योजना से काफी लाभ हो रहा है। कार्यक्रम को संसदीय सचिव चिंतामणि महरााज ने भी संबोधित किया।

अग्रवाल परिवार की ओर से इस मकर संक्रांति के अवसर पर किये गए इस कार्यक्रम में करीब 2000 असहाय बुजुर्ग निराश्रित लोगों को कंबल वितरण किया गया। साथ ही क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों की तादाद में लोगों को खिचड़ी भोज का भी व्यवस्था करा कर सभी को भोजन कराया। कोरोना काल के इस लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे और प्रस्तुतिकर्ताओं ने भी सभी दर्शकों के मन को जीत लिया।

कोरिया जिले के सुर सम्राट तुहर पारा हमर पारा के गायक सुनील मानिकपुरी की छत्तीसगढ़ी ऑर्केस्ट्रा अपनी पूरी टीम के साथ इस आयोजन में उपस्थित होकर सभी दर्शकों का मन को मोह लिया। उन्होंने बताया कि हमने काफी जगहों पर अपनी प्रस्तुति दी है लेकिन राजपुर में आकर जो लोगों का प्यार हमें मिला है उस प्यार को कभी नहीं भूल पाएंगे। कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल,ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस सुनील सिंह, संतोष सिंह,लालसाय मिंज,सुरेश सोनी,मनोज अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता,पूरनचंद जायसवाल,राजेश पांडे सहित कार्यक्रम के आयोजक अग्रवाल परिवार से अशोक अग्रवाल,शकुंतला देवी,आकाश अग्रवाल,मंजु अग्रवाल,परिधि अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,मामन अग्रवाल, संजय अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,कौशल्या देवी,सोनल अग्रवाल,मोनल अग्रवाल,भीम अग्रवाल सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।कर्यक्रम में स्वागत भाषण आकाश अग्रवाल एवं मंच संचालन संतोष सिंह ने किया।

अधिवक्ता कक्ष की स्वीकृति

कार्यक्रम में पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से स्थानीय अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर राजपुर में जिला सत्र न्यायालय हेतु लिंक कोर्ट एवं अधिवक्ता कक्ष की मांग रखी गई। अधिवक्ताओं के मांग पर मंत्री अमरजीत भगत ने मौके पर ही अधिवक्ता कक्ष की स्वीकृति देते हुए जिला सत्र न्यायालय हेतु लिंक कोर्ट खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द शुरुआत करने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news