धमतरी

श्रेष्ठतम ज्योतिष ग्लोबल अवार्ड से दीनानाथ साहू का सम्मान
17-Jan-2021 4:29 PM
श्रेष्ठतम ज्योतिष ग्लोबल अवार्ड से दीनानाथ साहू का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जनवरी।
विगत 10 जनवरी को ज्योतिष इंटिग्रेटेड रिसर्च इंस्टिट्यूट दिल्ली द्वारा 7 वें अंतराष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. जिसमें देश विदेश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं टी वी चैनलों के सुप्रसिद्ध ज्योतिष विद्वानों का इस सम्मेलन में समागम हुआ। 

जिसमें छत्तीसगढ़ के देश- विदेश में ख्याति प्राप्त अन्तराष्ट्रीय ज्योतिषी दीनानाथ साहू को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवं श्री साहू को 2020 में उनके द्वारा किए गए शरीर में होने वाली गम्भीर बीमारी को मेडिकल एस्ट्रोलोज़ी द्वारा उपाय के शोध पर उल्लेखनीय कार्य, उनके द्वारा 2020 के आरम्भ में की गयी भविष्यवाणियों जैसे कोरोना समाप्ति का समय, एवं कोरोना वाायरस के सर्वप्रथम एस्ट्रोलोजिकल व्याख्या एवं उसके ज्योतिषी उपाय लहसुन हल्दी का सेवन , धार्मिक उन्माद , राम मंदिर निर्माण आरम्भ , राजस्थान- मध्यप्रदेश की राजनीतिक हलचल , अजरबेजान एवं आर्मेनिया देश के बीच युद्ध की पूर्व में की गयी सभी भविष्यवाणी अक्षरश: सत्य सिद्द होने पर उन्हें सम्मेलन में ग्लोबल ज्योतिष श्रेष्ठतम के अवार्ड से सम्मानित करने साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया। 

जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हैं। उल्लेखनीय हैं श्री साहू भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर होने के ज्योतिष के सूक्ष्म कारणो को वैज्ञानिक आधार पर सिद्ध करने के कारण काफ़ी चर्चित हैं ,तथा उनका मेडिकल एस्ट्रोलोज़ी पर व्याख्यान देने आगामी यूरोप के 6 देशों क्रोएशिया , अष्ट्रिया , यूक्रेन , नार्वे , लग्ज़मबर्ग , स्वीटजऱलैंड का कार्यक्रम हैं। 

ज्ञातव्य हैं कि दीनानाथ साहू पेशे से हेडमास्टर हैं  एवं मूलत: गरियाबंद जि़ले के फि़ंगेश्वर राजिम के रहने वाले हैं एवं नगरी में अपनी प्राथमिक शिक्षा प्रायोगिक शाला में पूर्ण किये हैं जो स्व.लखन लाल साहू के सुपुत्र हैं जो ब्लॉक ऑफिस नगरी में अन्वेषक के पद पर कार्यरत थे। इस उपलब्धि पर उनकी बहन हर्षलता साहू शिक्षक, लोमश साहू ,लोचन साहू,खिंजन साहू, नीरज सोन,पदुम साहू, जोहन नेताम,देवकांत ,नंद लाल कश्यप,यशपाल साहू,हेमंत सोम आदि शिक्षकों ने बधाई दी हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news