धमतरी

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में गीत-संगीत की सदाबहार प्रस्तुति
17-Jan-2021 4:38 PM
भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में गीत-संगीत की सदाबहार प्रस्तुति

नगरी, 17 जनवरी। पाटन क्षेत्र के अंतिम छोर पर खारुन नदी के तट पर बसे ओदरागहन में करोड़ो रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी अशीष वर्मा  के हाथों संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के पूर्व काराओके म्युजिकल ग्रुप नगरी - सिहावा के कलाकारो द्वारा सदाबहार गीत की प्रस्तुति दी गई। अरपा पैरी के धार, वंदे मातरम, मया होगे रे तोर संग मया होगे, झुनुर झुनुर पैरी बाजे, चांद सी महबुबा हो मेरी, कुछ खोना हे कुछ पाना की प्रस्तुति ने लोगो का दिल जीत लिया। 

कार्यक्रम का संचालन विभिन्न मंचो में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रदीप जैन बंटी नगरी ने शेयरो शायरी कविता के माध्यम से करते हुए शमा बांधे रखा। अंत में सरपंच जिनेश जैन, उपसरपंच होमेश साहू द्वारा आवाज के धनी रामकिशोर सिन्हा, हरिश साहू एवं प्रदीप जैन का सम्मान किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news