महासमुन्द

पहल दिन 300 टीकाकरण लक्ष्य के विरुद्ध 182 लोगों को मिला वैक्सीन
17-Jan-2021 4:53 PM
पहल दिन 300 टीकाकरण लक्ष्य के विरुद्ध 182 लोगों को मिला वैक्सीन

सोमवार को इस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश होगी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 17 जनवरी। 
शनिवार को टीकाकरण अभियान के पहले दिन कुल 182 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। जिला अस्पताल महासमुन्द, सरायपाली और पिथौरा में 100-100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि जिला अस्पताल में सुबह 11 से 5 बजे के बीच 60, सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 और पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 62 लोगों को टीका लगाया गया। 

इस तरह पहले दिन 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य अधूरा रह गया। सोमवार को इस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश होगी और लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोराना टीका की शुरूआत के बाद से अब तक किसी भी तरह की बुरी खबर नहीं है। कोरोना टीका लगवाने वाले सभी सुरक्षित और सकुशल हैं। बता दें कि कल सुबह 10.30 बजे जिला अस्पताल में आयुष विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए ग्रीन कारपेट बिछाया था। 

कलेक्टर डोमन सिंह, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, सीईओ डॉ. रवि मित्तल, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल और सीएमएचओ एनके मण्डपे के अलावा स्थानीय विधायक भी पहुंचे थे। सभी ने वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले तैयारी देखी और सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग के भृत्य अंजु तिवारी का स्वागत संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक ने बुके देकर किया। इसके बाद अंजू वैक्सीनेशन रूम के अंदर गईं और वैक्सीनेटर वैक्सीन लगाने वाली मनीषा ध्रुव ने 11.6 बजे अंजू तिवारी को वैक्सीनशन से सम्बंंधित गाइड लाइन समझाने के बाद जिले का पहला वैक्सीन लगाया। 

जिला अस्पताल में दूसरा टीका डॉ. लेखराज चन्द्राकर को लगाया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने उनका भी स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। वहीं पिथौरा स्वास्थ्य केन्द्र में पहला टीका स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश दीवान को और सरायपाली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत लहरे को लगाया गया। सरायपाली में दूसरा टीका सुनील कुन्हरे, तीसरे में वंदना प्रधान को लगा। 

पहला अनुभव बताते हुए अंजू तिवारी कहती हैं कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि जिले में कोरोना का पहला टीका मुझे लगा है। इससे ज्यादा खुशी की यह बात है कि मैं पहली महिला भी हूं, जिसे टीका लगा है। टीका लगने से पहले मैं थोड़ी नर्वस थी। मुझे थोड़ा अच्छा भी नहीं लग रहा था। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों के हौंसले देखकर मुझमें हिम्मत आई और मैंने कोरोना टीका लगवाया। जिन लोगों को कोरोना टीका लगा है, मैं उन सभी से अपील करती हूं कि आप भी कोरोना का टीका वैक्सीनेशन सेंटर आकर लगवाएं। इससे कोई डरने वाली बात नहीं है। यह हमारे भले के लिए है। इसलिए आप आइए और कोरोना टीका लगवाइए। 

टारगेट पूरा नहीं होने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता ने कहा कि कल शनिवार को पहला दिन टारगेट पूरा नहीं हो सका। कल सोमवार को भी वैक्सीनेशन होगा। उस दिन उम्मीद करते हैं कि हम वैक्सीनेशन टारगेट को पूरा कर लेंगे। कलेक्टर डोमन सिंह ने भी कहा है कि जिले में लगभग 8900 स्वास्थ्य कर्मी, महिला एवं बाल विकास और नगर पालिका स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में टीकाकरण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण जिला मुख्यालय महासमुन्द सहित पिथौरा, सरायपाली स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिले में और भी 30 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हंै। इसके निर्देश मिलते ही इन केन्द्रों में भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा इक_ा किया जा रहा है। जैसे निर्देश मिलेगी, उसी के अनुसार से उनका भी टीकाकरण किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news