राजनांदगांव

पंचायत सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर डटे क्रमिक भूख हड़ताल पर
17-Jan-2021 5:41 PM
पंचायत सचिव नियमितीकरण की मांग  को लेकर डटे क्रमिक भूख हड़ताल पर

21 से राजधानी में डालेंगे डेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी।
विकासखंड के 69 ग्राम पंचायत के सचिव एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 20 दिन से छग सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। संघ का कहना है 21 जनवरी से पंचायत सचिव राजधानी रायपुर में डेरा डालेंगे।
26 दिसंबर से काम बंद-कलम बंद व ताला बंद कर हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने 12 जनवरी से क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। छग पंचायत सचिव संघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर हड़ताल पर बैठे सचिवों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूर्ण नहीं होगी, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। पंचायत सचिवों ने छग की कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी व सचिवों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाते जल्द से जल्द उनकी मांगे को पूर्ण करने की अपील की है।

सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उईके ने बताया कि सचिव संघ केवल एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने दो वर्ष काम करने वाले शिक्षाकर्मियों को तो नियमित कर दिया, लेकिन 20-25 वर्षों से पंचायतों में सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे सचिवों का शासकीयकरण नहीं कर रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की पॉलिसी के तहत काम करने व कर्मचारियों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया।  

ग्राम पंचायत के सचिवो के साथ ही ग्राम पंचायतो के रोजगार सहायक भी 12 जनवरी से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। रोजगार सहायक भी जनपद पंचायत परिसर में अलग से पंडाल लगाकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। 
रोजगार सहायक के प्रमुख विमल साहू ने बताया कि वे ग्रेड-पे-वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण, सचिवों के 50 प्रतिशत पद रोजगार सहायकों से भरा जाए एवं नगरीय क्षेत्रों में शामिल हुए पंचायतों के रोजगार सहायकों को नगरीय निकाय क्षेत्र में कर्मचारी के रूप में भर्ती की जाए, आदि प्रमुख मांग शामिल है। रोजगार सहायक 12 जनवरी से प्रतिदिन 5 की संख्या में क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताली अपनी मांगों को पूरा कराने हर दिन शासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पंचायत सचिव 21 से राजधानी में डालेंगे डेरा 

विकासखंड के पंचायत सचिव 12 से 20 जनवरी तक ब्लॉक मुख्यालय में एक सूत्रीय मांग को लेकर शासन के विरोध में क्रमिक भूख हडताल करेंगे। सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उईके ने बताया कि 21 जनवरी से पंचायत सचिव राजधानी रायपुर में डेरा डालेंगे। उन्होंने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव राजधानी रायपुर में भूख हड़ताल, आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंचायत सचिवों ने छग शासन से उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते उन्हें वायदो के अनुरूप तत्काल नियमित करने की मांग रखी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news