रायपुर

स्मार्ट सिटी का क्षेत्र बढ़ाने सुनील सोनी ने की पहल, एमडी से प्रस्ताव भेजने कहा
17-Jan-2021 5:51 PM
  स्मार्ट सिटी का क्षेत्र बढ़ाने सुनील सोनी ने की पहल, एमडी से प्रस्ताव भेजने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने रायपुर स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में विस्तार किये जाने की पहल करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी रायपुर को पत्र लिखकर यथाशीघ्र प्रस्ताव प्रेषित करने कहा है।

श्री सोनी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत वर्तमान में स्मार्ट सिटी से जवाहर बाजार, मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट, सिटी कोतवाली रायपुर, तेलीबांधा पुलिस स्टेशन रायपुर, बुढ़ातालाब सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न तालाबों व उद्यानों का सौंदर्यीकरण, रोहणीपुरम, जोरा व कारी तालाब के अलावा आरडी तिवारी स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल, दानी स्कूल, सप्रे स्कूल, शहीद स्मारक के उन्नयन का कार्य कराया जा रहा है। कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा अनेक कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा राजधानीवासियों को बहुत ही जल्दी स्मार्ट रोड की भी सौगात मिलेगी, जिसके तहत बिजली खंबो को हटाकर सभी प्रकार के केबल और तार अंडरग्राउण्ड किये जावेंगे। 

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की बहु उपयोगी योजना स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रदेश की राजधानी रायपुर का चयन किया गया है और स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न वार्डों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं।  चूंकि रायपुर नगर निगम का क्षेत्र सीमित है, लेकिन इसके अंतर्गत चार विधानसभा का क्षेत्र आता है। जिसके कारण वर्तमान में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकास कार्य का क्षेत्र भी सीमित हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यदि रायपुर स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र का विस्तार किया जावेगा तो एक बहुत बड़ा एरिया स्मार्ट सिटी की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा।

सांसद श्री सोनी ने कहा कि इस संबंध में मेरे द्वारा पहल करते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र को संपूर्ण रायपुर नगर निगम सीमा तक विस्तार किए जाने हेतु प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी रायपुर को प्रस्ताव बनाकर केन्द्रीय नगरीय प्रषासन विभाग को भेजने के संबंध में पत्र लिखा गया है, जिससे केन्द्र सरकार की बहुआयामी स्मार्ट सिटी योजना से राजधानीवासी लाभान्वित हो सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news