बालोद

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी,अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपी यूपी से गिरफ्तार
17-Jan-2021 5:54 PM
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी,अंतरराज्यीय  गिरोह के 3 आरोपी यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 जनवरी।
एटीएम कार्ड बदलकर और उसका पिन नम्बर प्राप्त कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 आरोपियों को प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से सायबर सेल एवं थाना गुण्डरदेही की संयुक्त टीम  ने गिरफ्तार किया।  आरोपी बुजुर्ग लोगों को एटीएम मशीन से रकम निकालने में मदद के बहाने ठगी करते थे। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी टीकम कुमार यादव ग्राम कोटगांव थाना अर्जुन्दा जो कोटगांव हाईस्कूल में कर्मचारी हैं। 10 जुलाई 2019 को सिकोसा एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने गया था। एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकलने पर प्रार्थी के बगल में खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसा निकाल देता हूं कहकर प्रार्थी के एटीएम कार्ड और पिन नंबर प्राप्त कर अपने पास रखे एटीएम कार्ड से प्रार्थी के एटीएम कार्ड को बदलकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद प्रार्थी द्वारा एटीएम कार्ड देखने पर दूसरे का होने से वह एसबीआई बैंक जाकर जानकारी लेने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से यूको बैंक के एटीएम मशीन से 8000 रूपये निकालकर उसके साथ धोखाधड़ी किया गया है। 

टीम द्वारा सायबर सेल से तकनीकी जानकारी एवं बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश रवाना होकर टीम वहां ग्रामीण वेशभूषा में 10 दिन रहकर अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के 3 आरोपियों हिन्दराज, इरसाद, शैलेन्द्र सभी उत्तरप्रदेश निवासी को घटना में प्रयुक्त उसकी स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

युवती से छेडख़ानी, जुर्म दर्ज  
रायगढ़, 17 जनवरी। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 14 जनवरी को थाना धरमजयगढ़ में युवती द्वारा धरमजयगढ़ में रहने वाला नीरज यादव  27 साल के द्वारा छेडख़ानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीडि़ता ने बताया कि 14 जनवरी के शाम करीब 06.30 बजे नीरज यादव घर आकर दरवाजा को पीटने लगा तब दरवाजा खोली तो  बांह को पकड़ लिया जिसका विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। 

जब घर पर मां आई तो नीरज भाग गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news