सुकमा

असंगठित एवं सन्निर्माण कर्मकारों को सामाजिक योजनाओं से पहुंच रहा लाभ
17-Jan-2021 5:58 PM
असंगठित एवं सन्निर्माण कर्मकारों को सामाजिक योजनाओं से पहुंच रहा लाभ

आर्थिक सहायता से मजदूरों को मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले श्रमिकों के कल्याण हेतु अनेक योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इन योजनाओं से निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों के साथ ही असंगठित श्रमिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सुकमा जिले में अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक कुल 616 हितग्राही श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है। जिसमें 321 श्रमिकों को छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अन्तर्गत लाभान्वित कर 33 लाख 90हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अन्तर्गत 295 हितग्राहियों को 43 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान कर लाभान्वित किया गया है।

भगिनी प्रसूति सहायता योजना अन्तर्गत महिला श्रमिकों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दो किश्तों में प्रदान की जाती है। जिले के 565 असंगठित कर्मकार एवं निर्माण कार्यों में संलग्न महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत कुल 46 लाख 05 हजार की प्रसूति सहायता प्रदान की गई।

 विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि सहायता योजना अन्तर्गत पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक की सामान्य मृत्यु की दशा में 25 हजार अनुग्रह राशि तथा 5 हजार रुपए अंत्येष्टि सहायता राशि का भुगतान किया जाता है। जिले से इस योजना के तहत 28 परीवारों को 8 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अन्तर्गत 21 हितग्राहियों को 1 लाख प्रति हितग्राही की दर से 21 लाख रुपए का भुगतान किया गया। इसके साथ ही असंगठित कर्मकार मृत्यु सहायता योजना से 02 हितग्राहियों को 2 लाख रुपए की आर्थिक लाभ प्रदान की गई। छत्तीसगढ़  सरकार की मंशा के अनुरुप श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता से जिले के श्रमिकों को भी राहत मिल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news