धमतरी

बिरगुड़ी में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
17-Jan-2021 7:01 PM
 बिरगुड़ी में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 17 जनवरी। महानदी नदी तट किनारे बसे ग्राम बिरगुड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी ?का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव अध्यक्ष कैलाश प्रजापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष भूषण साहू के करकमलों से हुआ।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि श्री ध्रुव के समक्ष मुक्तिधाम बनाने की मांग रखी जिस पर विधायक सिहावा विधानसभा की सहमति के बाद मांग को जल्द पूरा करने की बात कही गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री ध्रुव ने ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना के तहत आज आपके गांव बिरगुड़ी में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हुआ है इस अवसर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं इस योजना से किसान से लेकर आम पशुपालक भी गोबर बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है।

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ साथ किसानों की खेती एवं आमजन मानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह पूरी योजना बनाई है। इस योजना से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन बढ़ेग,आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे कि किसानों की रासायनिक खाद में होने वाले खर्चे कम होंगे जो किसानो एवं आमजन के लिए लाभप्रद साबित होगा।

इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, आमगांव सरपंच आत्माराम सोरी,बिरगुड़ी सरपंच अनीता मरकाम, जनपद सदस्य  बिसरी बाई कुंजाम, समिति के अध्यक्ष राम कुमार सरोज ,अय्यूब खान, ग्राम पटेल मनोज कुमार कश्यप,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हरिक लाल, शंकर लाल, श्रवण बघेल, भुवन लाल सरोज ,लक्ष्मीनाथ साहू ,प्रवीण कश्यप, दुर्गेश समूह, राजेंद्र कुंजाम ,महिला अध्यक्ष श्रीमती कौशल देवी साहू ,सौरभ साहू,यादव समाज के अध्यक्ष अमृत लाल यादव, रूपलाल, हेमलाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news