कोरिया

7 गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रख विधायक कमरो ने दी 60 लाख के विकास कार्यों की सौगात
17-Jan-2021 7:13 PM
   7 गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रख विधायक कमरो ने दी 60 लाख के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 जनवरी। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक ने नए साल में रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रख कर लगभग 60 लाख रुपए की सौगात दी।

उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होने रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी माता की तबीयत खराब हो जाने के कारण वे लगभग 1 माह तक रायपुर में रहकर माता का इलाज कराने के पश्चात शनिवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ाने में पूर्व की तरह फिर जुट गए। शनिवार को  कोरोना वैक्सीन  लगाने का कार्य  प्रारंभ हुआ जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ पहुंचकर व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 7 पंचायतों में नए साल में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए लगभग 60 लाख की सौगात दी। उन्होंने नवीन ग्राम पंचायत

चौघड़ा में 3 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत डगौरा में 10 लाख 95 हजार की लागत का गोठान निर्माण कार्य व 7 लाख 12 हजार की लागत के पीडीएस भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भलौर  में 10 लाख 95 हजार की लागत का गोठान निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कठौतिया में 5 लाख की लागत का सीसी रोड निर्माण कार्य व 7 लाख की लागत से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत महाई (रतौरा) में 5 लाख की लागत का नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत घुटरा में 5 लाख की लागत का पुलिया निर्माण कार्य एवं 1 लाख 73 हजार की राशि से उप स्वास्थ्य केंद्र घुटरा जीणोद्धार व ग्राम पंचायत सिरौली में 4 लाख लागत की सीसी सडक़ निर्माण   कार्य का भूमिपूजन  किया। विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, जनपद सदस्य रोशन सिंह, सुभागनी राय, कृष्णा सिंह, कविता दीवान, सरपंच संतोष सिंह, भारत सिंह, ज्योति सिंह, अमोल सिंह, सीमा सिंह, सुशीला सिंह, अगसिया बाई, विधायक निज सहायक सगीर खान, अशोक सिंह, विधायक जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह सहित ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक गुलाब कमरो भूमि पूजन कार्यकम के दौरान आमजनों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों व समस्याओं से अवगत हुए एवं लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। ग्रामीण लगातार विकास कार्यों की सौगात देने पर विधायक के प्रति आभार प्रगट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news