कोरिया

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मनेंद्रगढ़-अग्रवाल
17-Jan-2021 7:14 PM
 पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मनेंद्रगढ़-अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 जनवरी। मनेन्द्रगढ़ को हमें हराभरा करना है और साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, ताकि मनेन्द्रगढ़ में पर्यटन संबंधित आय के अन्य क्षेत्रों का विकास हो।

उक्त बातें पूर्व एडीजे व वर्तमान हाई कोर्ट लायर हेमंत अग्रवाल ने हसदेव गंगा में ग्रीन वैली के तत्वावधान में शनि मंदिर के सामने पौधरोपण करते हुए कही। ग्रीन वैली के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने कहा कि शनि मंदिर के सामने ग्रीन वैली द्वारा गुलाब पार्क विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर आदित्य जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर ग्रीन वैली के सहयोग से वृक्षारोपण किया और प्रण लिया कि वे सदैव पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत रहेंगे। इस अवसर पर नगर के समाज सेवी मधु पोद्दार, विद्याधर गर्ग, ग्रीन वैली के उपाध्यक्ष बसंत जायसवाल, अजय गायकवाड़, संजय गायकवाड़, मृत्युंजय सोनी सहित अनेक नागरिक व ग्रीनवैली के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news