महासमुन्द

सदियों से समाज को नई दिशा दे रहा है साहू समाज-भूपेश
17-Jan-2021 8:17 PM
 सदियों से समाज को नई दिशा दे रहा है साहू समाज-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 17 जनवरी।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में सामाजिक संस्कृतियों के अलावा एक और धरोहर है सिरपुर। सिरपुर एक ऐसा धरोहर है जिसे सम्भालकर रखना है और उसका जतन करके उसे विश्व स्तर का बनाना है। वह है ही दुनिया का बेहतरीन धरोहर।

 युवक-युवती सम्मेलन, पत्रिका विमोचन और अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज सदियों से समाज को नई दिशा दे रहा है। इस समाज ने हमें कई सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति भी दी है। वैसे भी कोरोनाकाल ने हमें कम खर्च में शादी ब्याह अथवा दशगात्र आदि काम सम्पन्न कराना सिखाया है। हम समय के अनुसार ढल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में परिवार बैलगाड़ी में निकलते थे बहू ढूंढने। अभी भी विवाह योग्य युवक युवतियों की तलाश में बहुत रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में युवक-युवती परिचय सम्मेलन बढिय़ा मंच है, जिसमें आसानी से वर-वधु की तलाश पूरी होती है। उन्होंने कहा कि समाज में, परिवार में बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है। साथ ही हमें अपनी संस्कृति को भी बचाकर रखना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर राज्य में घानी आयोग बनाने की भी घोषणा की और कहा कि इस आयोग के जरिए गांव गांव लोगों को शुध्द तेल मिलेगा और खेतों में तिलहन की फसल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने महासमुन्द जिले के सभी पांचों विकासखंडों में सामाजिक भवन के लिए साहू समाज को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

    सभा को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन ऐसे ही नहीं आता। इसके लिए खुद को, परिवार, समाज को, राज को देश का अच्छा बनाना होता है। लाख कोशिशों के बाद भी बहुत सी कुरीतियां समाज के अंदर बची हुई हैं, उन्हें धीरे-धीरे जड़ से निकाल बाहर करना होगा। मृतक भोज, खर्चीली शादी से सभी को बचना होगा। पढ़े लिखे लोगों को समाज में नम्र बनकरसमाज का हिस्सा बनना होगा। तब जाकर समाज में अभूतपूर्व बदलाव सम्भव है। उन्होंने कहा कि पहले के लोगों में एकमात्र कु रीति थी कि वे पढ़े लिखे नहीं थे। अब आज के दौर में पढऩा लिखना जैसी कुरीति हावी है। वजह यही है कि लोग अब पढ़ लिखकर जमीन से जुड़े नहीं रह पाते। अब उन्हें अपनी संस्कृति में, अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा।

    स्थानीय आदर्श बालक हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के अलावा विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू, समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, संरक्षक बिपिन साहू, महासमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर, विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद, कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, धमतरी विधायक रंजना साहू, साहू समाज के प्रदेश अधयक्ष अर्जुन हिरवानी, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू, डा. ममता साहू, संदीप साहू, अमित साहू के अलावा गरियाबंद, धमतरी, रायपुर, महासमुन्द जिले के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे। आज के इस कार्यक्रम में साहू समाज के विवाहयोग्य एक हजार युवक युवतियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर नोनी-बाबू पुष्प वाटिका पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री के हाथों हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news