राजनांदगांव

एक दिन के अंतराल में कोरोना वारियर्स को लगा टीका
18-Jan-2021 1:30 PM
एक दिन के अंतराल में कोरोना वारियर्स को लगा टीका

16 को हुए वैक्शीनेशन में 251 हितग्राही लाभान्वित, नांदगांव के 4 सेंटरों में लगा टीका 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के एक दिन के अंतराल के बाद सोमवार को कोरोना वारियर्स माने जाने वाले स्वास्थ्य महकमे के स्टॉफ नर्स से लेकर अन्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण के बीच यह अच्छी खबर भी है कि अब शहरी और ग्रामीण इलाकों में तेजी से कोरोना के नए मरीजों की दर में कमी आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले में फिलहाल मात्र एक फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले में आज 4 केंद्रों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें शासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री, मातृ शिशु हॉस्पिटल बसंतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में कोविड-19 में वैक्सीनेशन किया गया। बताया जा रहा है कि जिले में 64 नए केंद्रों में टीकाकरण अभियान को शुरू नहीं किया गया है। राजनंादगांव जिले को प्रथम लॉट में 8590 डोज वैक्सीन मिले हैं। टीकाकरण के लिए 14510  हितग्राहियों ने बकायदा पंजीयन कराया है। जिले में कुल 54 कोल्ड चैन पाईंट पर डीप फ्रीजर तथा आईएलआर की व्यवस्था है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को हुए टीकाकरण में 393 लोगों का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 251 हितग्राहियों ने ही टीकाकरण का लाभ उठाया। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 16 जनवरी को हुए सेंटरों में ही आज टीकाकरण किया गया है। डॉ. चौधरी ने एक बार फिर लोगों से टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक खबरों और सूचनाओं पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले में टीकाकरण के अब तक एक भी साईड इफेक्ट के मामले सामने नहीं आए हैं। लोगों का मनोबल तथा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन ने शहर के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सकों और सरकारी चिकित्सकों से टीकाकरण की शुरूआत की। 

बताया जा रहा है कि टीकाकरण को लेकर अब धीरे-धीरे भ्रम की स्थिति साफ हो रही है। इस बीच राजनांदगांव के मातृ शिशु अस्पताल में बने सेंटर में स्टॉफ नर्सों ने भी टीका लगाया। टीकाकरण के दौरान हितग्राहियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। मसलन चक्कर आने तथा तबियत बिगडऩे की स्थिति में चिकित्सकों का स्टॉफ तैनात किया गया है। हालांकि जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन के चलते तबियत बिगड़़़़़़़ऩे के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। आज हुए टीकाकरण में दीपिका श्रीवास्तव, रत्ना निषाद (नर्स) व रत्ना चंद्राकर समेत अन्य हितग्राहियों ने कोरोना टीका लगवाया है। टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को टीका लगवाने वाले प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news