राजनांदगांव

जिला योजना समिति में निर्विरोध चुने गए अमीन और सिद्धार्थ
18-Jan-2021 1:51 PM
जिला योजना समिति में निर्विरोध चुने गए अमीन और सिद्धार्थ

संख्या बल की कमी का हवाला देकर भाजपा हटी मैदान से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
जिला योजना समिति के चुनाव में कांग्रेस के दो पार्षद अमीन हुद्दा और सिद्धार्थ डोंगरे निर्विरोध सदस्य चुन लिए गए हैं। सोमवार को बसंतपुर स्थित हाईस्कूल के आडिटोरियम में हुए चुनाव में दोनों निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

बताया गया है कि कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत होने के चलते सदस्यों का चुनाव जीतना तय था। वहीं संख्या बल की कमी का हवाला देकर भाजपा चुनाव मैदान से दूर रही। जिसका पूरा फायदा कांग्रेस ने उठाया। हालांकि निगम में परंपरागत व्यवस्था रही है कि सत्तारूढ़ दल और विपक्ष सदस्यों का आपसी समन्वय कर चुनाव लड़ते थे। इस बार भाजपा के पास संख्या नहीं होने के कारण कांग्रेस ने अपने ही पार्षदों को सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतारा। वर्तमान में पूर्व महापौर शोभा सोनी के निधन के कारण भाजपा के 21 में से मात्र 20 पार्षद हैं। 

बताया जा रहा है कि 3 पार्षदों के शहर से बाहर होने के कारण भी भाजपा चुनाव लडऩे से पीछे हट गई। इस बीच कांग्रेस पार्षद अमीन हुद्दा और सिद्धार्थ डोंगरे समिति के सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए हैं। सिद्धार्थ नगर निगम में दो बार के पार्षद हैं। वहीं अमीन हुद्दा पहली बार पार्षद निर्वाचित होकर निगम में पहुंचे हैं।
 
बताया जा रहा है कि जिला योजना समिति के कलेक्टर अध्यक्ष होते हैं। प्रभारी मंत्री की अगुवाई में  सालभर में दो से तीन बार बैठक का प्रावधान है। बताया जाता है कि सत्तारूढ़ दल के पार्षदों को सम्मान देने के उद्देश्य से भी सदस्य बनाया गया है। आज हुए चुनाव में महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षद कुलबीर छाबड़ा, हफीज खान, महेश साहू, प्रवीण मेश्राम, अरविंद वर्मा, शरद पटेल समेत अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news