रायपुर

फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने की फिराक में खाते से ऑनलाइन 59 हजार पार, जुर्म
18-Jan-2021 4:55 PM
 फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने की फिराक में खाते से ऑनलाइन 59 हजार पार, जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। बनियापारा पुरानी बस्ती के एक अधेड़ ने गूगल पर जाकर एक कस्टमर केयर नंबर निकाल अपना लखनऊ फ्लाइट टिकट कैंसिल करने कहा तो उसके एकाउंट से दो बार में 59 हजार रुपये ऑनलाइन पार हो गया। पुलिस अज्ञात फोनधारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच में लगी है।

पुलिस के मुताबिक बनियापारा पुरानी बस्ती निवासी यज्ञस श्रीवास्तव  (47) ने 16 जनवरी को दोपहर में अपना लखनऊ फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने के लिए गूगल पर जाकर एक कस्टमर केयर नंबर निकाला।  इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन किया। अधेड़ ने फोन करने वाले से अपना फ्लाइट टिकट तुरंत कैंसिल करने कहा, तभी फोन करने वाले ने उससे पीएनआर नंबर पूछा और अपने मोबाइल पर एनीडेक्स एप डाउनलोड करने कहा।

बताया गया कि यह सब कुछ करने के बाद आरोपी फोन धारक ने अधेड़ को अपने के्रडिट कार्ड से 10 रुपये भुगतान करने कहा। इसके बाद उसके के्रडिट कार्ड से 30 हजार 3 सौ रुपये व बैंक खाते से 29 हजार रुपये पार हो गया। घटना के बाद अधेड़ ने इसकी शिकायत पुरानी बस्ती पुलिस में की। पुलिस, धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news