कवर्धा

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भेज रही चावल और रुपये
18-Jan-2021 5:49 PM
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भेज रही चावल और रुपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जनवरी।
तीन कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली की सीमा में बैठे आंदोलनरत किसानों को मदद पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के निर्देश पर एक पैली धान और एक रुपए का अभियान गांव-गांव में चलाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा के निर्देश नेतृत्व में विकासखंड के अनेक गांव में घर घर जाकर धान व राशि संग्रहण का कार्य किया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की सभी इकाई इस आंदोलन के समर्थन में  5 से 13 जनवरी तक एक पैली धान मुहिम चलाकर विकासखंड के  सभी धान खरीदी केंद्र से 2000 एवं  10 क्विंटल धान जुटाए  हैं। 

ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश के 20 जिलों में अभियान चलाया जा रहा है कांग्रेस पार्टी के सभी विंग के कार्यकर्ता इस अभियान में किसानों के द्वारा किए जा रहे कृषि कानून के विरोध में और इस आंदोलन के समर्थन में धान व रकम जुटाकर दिल्ली भेजा जा  रहा है।

आगे इस विषय पर जिले के प्रभारी रहे सुधीर केशरवानी व  विकास केशरवानी ने बताया कि एकत्रित किए गए धान को कस्टम मिलिंग करा कर आंदोलन के समर्थन में किसानों को चावल भेजेंगे।

इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अजमत उल्लाह खान डाकोर चंद्रवंशी मन्नू चंद्रवंशी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, दीपक माग्रे, दी अमित  वर्मा,गोरे चंद्रवंशी, विसर्जन धुर्वे, पप्पू अवस्थी नारद चंद्रवंशी ,कुमार पटेल,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news