बस्तर

बाइक पर गांजा तस्करी, यूपी के 2 बंदी
18-Jan-2021 6:39 PM
बाइक पर गांजा तस्करी,  यूपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी।
बाइक पर गांजा तस्करी करते यूपी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक, दीपक झा, अति पुलिस अधीक्षक, ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस  इन दिनों गांजा तस्करों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में कोतवाली को मुखबीर से सूचना पर  कोटपाड ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति बिना नंबर मोटर सायकल से अपने पास रखे स्लेटी बैग में गांजा रखकर जगदलपुर होते रायपुर जाने के फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने रोका और पूछताछ पर इन लोगों ने अपराध कबूल किया। 

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर के आमागुडा चौक, सोढी पेट्रोल पंप के पास,रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान एक काला रंग का मोटर सायकल आता दिखा, जिसे रोककर तस्दीक किया गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेन्द्र सिह नायक जैतपुर डेरा बंजारा थाना फफूद जिला औरैया (उप्र) और दूसरे आरोपी ने राकेश सिंह नायक किशनपुर थाना सीरिख जिला कन्नीज उप्र का रहने वाला बताया। जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात छिपाकर रखे दोनों संदेहियों के कब्जे से स्लेटी हरा रंग के पीटू बैग में भरे कुल 10 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ मिला जिसकी कीमती 52 हजार रूपये एवं बिना नंबर मोटर सायकल आरोपियों के कब्जे से जब्त  किया गया। आरोपियों पर धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

इस दौरान निरीक्षक एमन साहू ,उनि होरीलाल नाविक हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक सोमा कवासी, आरक्षक वेद प्रकाश देशमुख, आरक्षक रामसिह कश्यप, आरक्षक वीरेन्द्र साहु ,सहा आरक्षक वीरेन्द्र पाण्डे  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news