सुकमा

15 साल बाद शुरू अस्पताल में बच्चे का जन्म
18-Jan-2021 6:40 PM
15 साल बाद शुरू   अस्पताल में  बच्चे का जन्म

कवासी के नेतृत्व में कल्पना अब हकीकत-सुन्नम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 18 जनवरी।
सलवा-जुडूम के समय से बंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुल्ली बजारी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। एएनएम प्रमिला नाग  ने बताया कि ढाई किलो का यह बच्चा स्वस्थ है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता भीष्मा ने कहा कि बच्चे की माँ को स्वास्थ्य किट भी प्रदाय किया गया।  विदित हो एक माह पहले  ही डॉक्टर रुद्र वैष्णव और सचिव केपी सिंह और ग्रामीण की उपस्थिति में 2005 में बंद हुए अस्पताल को पुन: चालू किया गया।

स्वस्थ सुकमा का सपना साकार हो रहा-नागेश
जनपद अध्यक्ष सुन्नम नागेश ने  कहा कि सरकार बनने के दो साल के अंदर मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में किस्टाराम, गोलापल्ली, जगरगुंडा जैसे पहुंचविहीन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा बहाल कर दिया गया और तो और किस्टाराम में अस्पताल भवन सहित स्टाफ भवन भी बन गया। अस्पताल आज सर्वसुविधायुक्त है। 
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए सुन्नम ने कहा कि किस्टाराम अस्पताल में आज बेबी वार्मर है। इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती थी। जो मंत्री लखमा के नेतृत्व में साकार हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news