राजनांदगांव

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण व जनजागृति के लिए निकाली शोभायात्रा
18-Jan-2021 6:53 PM
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण व जनजागृति के लिए निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 18 जनवरी।
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण व जनजागृति के लिए रविवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। आकर्षक व मनमोहन झांकी व बाजा-गाजा, धुमाल, डीजे व भजन मंडलियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में धर्मप्रेमी व भगवान श्रीराम भक्त झूमते नजर आए। शोभायात्रा का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा व मंगल तिलक तथा आरती उतारकर स्वागत किया।

नगरवासियों व धर्मप्रेमियों के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में आकर्षक जीवंत झांकी भी शामिल थी। झांकी में श्रीराम की वेष में रथ के ऊपर व आगे-पीछे हनुमान के वेश में नगर के 7 बच्चे शोभायात्रा में रास्तेभर लोगों को लुभाते रहे। शोभायात्रा वार्ड नं. 4 स्थित दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा में अभियान समिति के प्रदेश संयोजक पाटेश्वर धाम के संत श्रीराम बालकदास महाराज शामिल हुए। 

इस दौरान पूर्व पार्षद पवन गुप्ता, गुलाब गोस्वामी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, राजेश सिंगी, मोंटी खंडेलवाल, भारत भूषण ठाकुर, किशोर यादव, धर्मेन्द्र काशी निषाद, सिद्धु खंडेलवाल, आशीष द्विवेदी, विमल यादव, अजहरूद्यीन, रामेश्वरी सुपेत, पूर्णिमा यादव, निर्मला वर्मा, सावित्री सोनी, रोमा शर्मा, मनीषा गुप्ता, कुंजलता, पुरूषोत्तम ठाकुर, ज्ञानचन्द्र कुंभज, सार्थक गुप्ता, अमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित थे। शोभायात्रा में पाटेश्वर धाम के भक्त व पाटेश्वर वाहिनी के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

घर-घर आएंगे रामदूत - सांसद
सांसद संतोष पांडेय नगर में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने नगर का पैदल भ्रमण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने शोभायात्रा के समापन के बाद बस स्टैंड में सभा को संबोधित करते कहा कि सैकड़ों वर्ष के पुण्य कर्मों के बाद हमें ऐसा शुभ अवसर मिला कि हम अपने अराध्य भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि हमें इस जीवन में जो कुछ मिला है, वह सब ईश्वर की ही देन है, इसलिए तेरा सबकुछ, तेरे को अर्पण की भावना से भगवान के मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इस पुण्य कार्य में राजनीतिक विद्वेश व विचारधाराओं से ऊपर उठकर काम करने व योगदान देने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसा अवसर कभी नहीं मिलने वाला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news