राजनांदगांव

पत्रकारों को मदद करने सोसायटी का जल्द होगा गठन
18-Jan-2021 7:00 PM
पत्रकारों को मदद करने सोसायटी  का जल्द होगा गठन

आवास, हर दो माह में कार्यशाला, सदस्यता शुल्क सहित अन्य विषयों पर मंथन

31 तक नियुक्ति संबंधी जानकारी देने पर बनी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
प्रेस क्लब राजनांदगांव भवन में रविवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों के लिए आवास संबंधी विषयों के साथ-साथ पत्रकारों को मदद करने के लिए एक सोसायटी के गठन पर विशेष निर्णय लिया गया है, ताकि भविष्य में पत्रकारों को प्रेस क्लब की तरफ से मदद पहुंचाई जा सके। इसके साथ-साथ सम्मानीय सदस्यों द्वारा जो विषय पटल पर लाए गए उन पर भी विशेष चर्चा की गई। प्रत्येक 2 माह के अंतराल में कार्यशाला का आयोजन, प्रेसवार्ता में सदस्यों की उपस्थिति, सदस्यता शुल्क सहित अन्य विषयों पर गहन मंथन हुआ। इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक अशोक पांडे, जितेन्द्र मिश्रा, प्रेस क्लब राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, सचिव अनिल त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया, उपाध्यक्ष संतोष दुबे व प्रदीप मेश्राम सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में प्रेस क्लब राजनांदगांव की बैठक नहीं हो पाई थी। उसी परिप्रेक्ष्य में 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रेस क्लब भवन राजनांदगांव कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्मानीय सदस्यों द्वारा जो विषय मंच के अधीनस्थ लाए गए, उस पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक के दौरान विशेष रूप से सदस्यों ने आवास संबंधी, प्रत्येक 2 माह के अंतराल में कार्यशाला का आयोजन, सदस्यों को मदद के लिए एक सोसाइटी का गठन करने, प्रेस वार्ता के दौरान सदस्यों की उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने, पत्रकारवार्ता का स्तर सुधारने, सदस्यता शुल्क 2021 में लिया जाना है एवं अन्य विषयों पर भी गंभीरता के साथ विचार-विमर्श किया गया।  पत्रकारों को किसी प्रकार की परेशानी आने पर उन्हें मदद दिलाने प्रेस क्लब राजनांदगांव की तरफ से अजय सोनी, महेंद्र सोनी, कमलेश सिमनकर को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ सोसायटी का गठन करने एवं पत्रकारों को बीमा का लाभ दिलाने सदस्य किशोर शिल्लेदार  को जिम्मेदारी दी। आवास संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने का भी कृत संकल्प किया गया है। प्रेस क्लब भवन में निर्माणाधीन बिल्डिंग का उद्घाटन जल्द से जल्द कराने निर्णय लिया गया है। आगामी 31 जनवरी तक सदस्यों की नियुक्ति संबंधी जानकारी सचिव अनिल त्रिपाठी के पास जमा कराने पर सहमति बनी है। उसके बाद 1 से 7 फरवरी के मध्य दावा आपत्ति मंगाई जाएगी। जिसका निराकरण प्रेस क्लब राजनांदगांव के संरक्षक मंडल के पदाधिकारी व प्रेस क्लब राजनांदगांव के पदाधिकारियों की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news