कवर्धा

एनएसयूआई पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व
18-Jan-2021 7:14 PM
  एनएसयूआई पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 18 दिसंबर। ओडग़ी मुख्यालय में एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें  कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाह, उपाध्यक्ष शिवबालक यादव , जिला महासचिव लोकेश गुर्जर , एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जाकेश रजवाड़े , यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र गुर्जर , के मुख्य आतिथ्य में एनएसयूआई का कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई

इस मौके पर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई ही देश में छात्रों को मुद्दा को लेकर सडक़ से लेकर महाविद्यालय तक मांगों को लेकर आंदोलन करती हैष प्रदेश में कई एनएसयूआई के पदाधिकारी विधायक से लेकर मंत्री तक बने । आप सभी को आज नियुक्ति पत्र देखकर आप लोगों को जवाबदारी दी जा रही है इस जवाबदारी का निर्वहन बखूबी करना है छात्रों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है उन समस्याओं को आप सभी अपने संज्ञान में लें एवं उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करें। आज मुख्यालय में एनएसयूआई मजबूत है तो यह एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बदौलत है।

 दीपेश्वर ठाकुर ,यश यादव एनएसयूआई उपाध्यक्ष, श्वेत गुर्जर अभिषेक यादव सुशील सोनी प्रमोद यादव गौतम देवांगन महेश्वर गुर्जर प्रियांशु गुर्जर रूपेश गुर्जर संदीप यादव अरुण रजवाड़े रजनीश गुर्जर अवधेश देवांगन रामनाथ यादव नरेश यादव विजय रक्सेल चंद्रबली रजवाड़े सद्दाम मंसूरी एनएसयूआई सचिव कमलेश यादव विनीत गुर्जर शियाराम सोंपाकर दिनेश यादव महासचि  मकसूदन सोंपाकर उमेश गुर्जर एनएसयूआई सोशल मीडिया संयोजकसंतोष राजवाड़े एनएसयूआई प्रवक्ताविष्णु राजवाड़े शा. उ.मा. वि. ओडग़ी अध्यक्ष उमेश्वर गुर्जर ,महाविद्यालय ओडग़ी अध्यक्ष  राकेश यादव  डी ए वी स्कूल अध्यक्ष,इन सभी को दायित्व सौंपा गया है।

इस मौके पर उपस्थित छात्र नेता सुधांशु गुर्जर अमरेश गुर्जर पीयूष गुर्जर एवं काफी संख्या में एनएसयूआई एवं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news