सूरजपुर

निधि समर्पण अभियान, जनजागरण कलश यात्रा निकाली
18-Jan-2021 7:15 PM
 निधि समर्पण अभियान, जनजागरण कलश यात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 18 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत मंडल बडसरा के बड़सरा,करौंदा मुड़ा, बसकर ग्राम समितियों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुरुवात देवालय से पूजा अर्चना करते हुए रामभक्तों ने अयोध्या में शीघ्र श्रीराम मंदिर निर्माण की कामना की।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जन जागरण अभियान के तहत मंडल बडसरा के ग्राम बड़सरा, करौन्दामुुड़ा, बसकर ग्राम समितियों के द्वारा अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम बड़सरा में कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से, करौन्दामुुड़ा में ग्राम देवालय से व बस्कर में सरईमुडा देवालय से भव्य कलश यात्रा निकालकर ग्राम भ्रमण किए। बड़सरा स्थित श्रीराम मंदिर में यात्रा का समापन किया गया और भारत माता व प्रभु श्रीराम जी की आरती किया गया। जनपद सदस्य सुनील साहू द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

गोविन्द चंद्र पुरी ने श्रीराम मंदिर में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम जी का भव्य राम मंदिर अयोध्या में 491 वर्षों के बाद पुन: बनने जा रहा है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा पूरे देश में 15 जनवरी से 27 जनवरी तक निधि समर्पण जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अभियान से जुड़े कार्यकर्ता टोलियों में सभी घरों तक पहुंचेंगे और भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में समर्पण राशि एकत्रित करेंगे।

 इस दौरान बडसरा मंडल के संयोजक शिव कुमार पांडेय, गायत्री प्रसाद दुबे, हरिकिशुन गोस्वामी, रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, रामलाल यादव,परमेश्वर यादव, रामप्रकाश साहू,रामदास गोस्?वामी, अनित यादव, दीपक गुप्ता, गुलाबकुंवर, यशोदिया, सरस्वती वहीं करौन्दामुडा के सुग्रीव कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, सुरेश जायसवाल, कुलदीप सिंह, रामरूप देवांगन, संतोष जायसवाल, आनंद राम कुशवाहा,आलोक कुशवाहा,विजय जायसवाल, जयमंगल सिंह, बलजीत देवांगन, सत्यनारायण कुशवाहा, हीरा सिंह व ग्राम बस्कर के विजय सिंह, ललिता सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, बसंत देवांगन, टाकेन्द्र प्रसाद पांडेय, मुकेश सिंह समेत कन्याएं व महिलाएं बडी संख्या में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news