राजनांदगांव

कमला कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
18-Jan-2021 7:30 PM
कमला कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में गत् 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने छात्राओं को विवेकानंद के कथन उठो, जाओ तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए की व्याख्या की।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली अध्यात्मिक गुरू थे। उन्होंने विवेकानंद साहित्य के अध्ययन हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। प्रो. केके द्विवेदी ने विवेकानंद के कुछ प्रेरक घटनाओं को छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया। प्रो. आबेदा बेगम ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रा रूपा कंवर ने युवाओं के कर्तव्य एवं अधिकारों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। 

कार्यक्रम के अंत में रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. बसंत कुमार सोनबेर द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शालिनी साहू, द्वितीय जांशिता लाल, तृतीय महिमा साहू एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रितिका, द्वितीय सुमन सोनी एवं तृतीय प्रीति धुर्वे को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रामकुमारी धुर्वा, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं संचालन डॉ. निवेदिता ए. लाल द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news