महासमुन्द

तिरंगे वाली वेशभूषा में मुख्यमंत्री से मिले धरनारत पंचायत सचिव और रोजगार सहायक
18-Jan-2021 7:32 PM
तिरंगे वाली वेशभूषा में मुख्यमंत्री से मिले धरनारत पंचायत सचिव और रोजगार सहायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 18 जनवरी।
मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी और मांगों के तरफ  आकर्षित करने के लिए पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने कल अलग तरह का प्रदर्शन किया। पंचायत सचिव और रोजगार सहायक तिरंगे की वेशभूषा में पहनकर कार्यक्रम स्थल के बाहर एक जगह खड़े थे। 

सीएम के आने पर पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सीएम को सौंपते हुए कहा कि किसान-शिक्षकों का आपने ख्याल रखा। हमारा भी ध्यान रखें। रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार हरदेव ने कहा कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर पिछले 22 दिन से धरने पर जमे हुए हैं। इसके बावजूद शासन का कोई भी अधिकारी इतने दिनों में हमारी सुध तक लेने नहीं पहुंचा। मुख्यमंत्री खुद महासमुन्द के दौरे पर थे इसलिए हम तिरंगे के वेशभूषा पहने हुए सीएम को ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं।

ग्राम रोजगार सहायकों की प्रमुख मांगों में ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण प्रदान करने,  जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगमध्नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है वहां के ग्राम रोजगार सहायकों को सम्बंधित निकाय में शामिल करने, अन्य रिक्त ग्राम पंचायत में सेवा पर रखने और ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरियता के आधार पर सीधी भर्ती करने, ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित करने की मांगें शामिल हैं। रोजगार सहायक और पंचायत सचिव 20 जनवरी तक भू्ख हड़ताल पर रहेंगे। शासन ने इनकी मांगें नहीं सुनी तो फिर 21 जनवरी के प्रदेश के सभी जिलों के रोजगार सहायक और पंचायत सचिव 21 से जनवरी से 24 जनवरी तर राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब में धरना देंगे। इसके बाद भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 25 जनवरी को परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news