राजनांदगांव

बघेरा उपकेंद्र में नया पॉवर ट्रांसफार्मर क्रियाशील
18-Jan-2021 7:33 PM
बघेरा उपकेंद्र में नया पॉवर ट्रांसफार्मर क्रियाशील

22 गांव के उपभोक्ताओं को होगा फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा सब-ट्रांसमिशन योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेंद्रों में स्थापित प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी दिशा में सोमनी उपसंभाग के अंतर्गत घुमका वितरण केन्द्र के ग्राम बघेरा में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस तरह बघेरा उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढक़र 5 एमव्हीए हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से बघेरा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले विभिन्न गांव के किसानों तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता व्हीआरके मुर्ति ने बताया कि बघेरा उपकेन्द्र में स्थापित नवीन 5 एमव्हीए का पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 3500 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस नए पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से लगभग 22 गांव में विद्युत प्रदाय की स्थिति और बेहतर हो गई है। 

इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता तरूण कुमार ठाकुर द्वारा कार्यपालन अभियंता एनके गुरूपांचायन, एके बिजौरा, सहायक अभियंता मुकेश कुमार साहू, श्वेता कोसरिया, कुंदन यदु और उनकी टीम को बधाई दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news