सरगुजा

दिव्यांग गणेश को मिली 50 हजार की प्रोत्साहन राशि
18-Jan-2021 8:05 PM
  दिव्यांग गणेश को मिली 50 हजार की प्रोत्साहन राशि

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 जनवरी। राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों को जीवन-यापन करने में आर्थिक मदद मिल रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यांगों को आर्थिक मदद कर जीवन में आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा दिव्यांग गणेश राम को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम कोल्डीहा निवासी दिव्यांग गणेश यादव का विवाह सूरजपुर के गौरीपुर निवासी सोनी यादव से होना तय हुआ। उनका विवाह सामाजिक रीति-रिवाज से कोल्डीहा में सम्पन्न हुआ। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया। निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने के पश्चात उनको समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपये का चेक दिया गया।

गणेश राम ने बताया कि नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इससे दिव्यांग लोगों को अपने पैर में खड़े होने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि से खेती-किसानी तथा कोई व्यवसाय प्रारम्भ करने में लगाएंगे।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीके रॉय के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नि:शक्तजनों को विवाह हेतु प्रोत्साहित करने एवं नि:शक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिये नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत विवाहित जोड़े में से एक व्यक्ति के निशक्त होने पर 50 हजार रुपए तथा दोनों के निशक्त होने पर एक लाख रुपए सहायता राशि दी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news