दन्तेवाड़ा

बचेली में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट
18-Jan-2021 9:13 PM
बचेली में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 जनवरी। दन्तेवाड़ा जिला में बर्ड फ्लू की दस्तक हो गई है। पहला मामला बचेली नगर में देखने को मिला है। पशुधन विभाग द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

दरअसल बचेली नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 16 में गत दिनों एक कौआ मृत मिला था, जिसके बाद विभाग द्वारा उसका सैंपल भोपाल भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला पशुधन विभाग के प्रमुख अजमेर सिंह ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। पशुधन विभाग व अनुविभागीय अधिकारी की टीम द्वारा उस इलाके का निरीक्षण किया गया, साथ ही उसके आसपास के 1 किमी के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। टीम के द्वारा इस बीमारी के फैलने के लक्षण व उनसे बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा। जिले में दर्जनों पक्षी के सैम्पल बाहर लैब भेजे गए हैं, जिनके जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news