बस्तर

सडक़ सुरक्षा माह शुरु
18-Jan-2021 9:15 PM
 सडक़ सुरक्षा माह शुरु

जगदलपुर, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारम्भ धरमपाल सैनी एवं वरिष्ठ नागरिक जयचंद जैन, अनिल लुक्कड़, पत्रकार बंधु व अति पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में रिबन काट किया गया।  पद्मश्री धरमपाल सैनी ने आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने अपील करते हुए यातायात जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर नियमों का प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। जागरूकता रथ के द्वारा शहर के सभी वार्ड में भ्रमण कर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने अपील की जाएगी।  गुरुनानक चौक पर स्टॉल लगाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से यातायात नियमों के प्रचार एवं पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में प्रचार प्रसार कर नागरिकों को जागरूक किया गया। वहीं 40 लोगों को नि:शुल्क यातायात हेल्प कार्ड वितरण किया गया। आज  से प्रत्येक दिन एक माह तक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रैली , नुक्कड़, नाटक ध्वनि विस्तारक यंत्र पाम्पलेट के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही ऑटो, बस एवं ट्रक मालक चालक का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग घाटलोंहगा

में बने टोल प्लाजा के पास फस्ट-टेग बनाकर वितरण किया जायेगा एवं प्रत्येक दिन अलक- अलग क्षेत्र के हाट -बाजारों में जाकर यातायात नियमों की जाककारी दी जाएगी। बीमा सलाहकार के द्वारा वाहन के बीमा के संबंध में जानकारी दी जायेगी साथ ही दो पहिया वाहन चालक के द्वारा हेलमेट धारण एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट धारण करने वाले वाहन चालकों को गुलाब भेंट किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news