राजनांदगांव

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का एसपी ने किया शुरू
19-Jan-2021 2:39 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का एसपी ने किया शुरू

जागरूकता लाने कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
बढ़ते यातायात दबाव और आए दिन हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं से होने वाले जन-धन की हानि को रोकने एवं आम नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने जिला पुलिस राजनांदगांव यातायात शाखा द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया गया। उक्त सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिले के सभी अनुविभाग स्तर के पुलिस थानों के माध्यम से किया जाना है। 

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह वर्ष 2021 का उद्घाटन 18 जनवरी को पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने यातायात परिसर राजनांदगांव में किया। इस अवसर पर यातायात विभाग के यातायात प्रभारी गजेन्द्र सिंह, आरआई अमित सिंह, समाजसेवी सतीश भट्टड समेत जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। माहभर चलने वाली सडक़ सुरक्षा सप्ताह आगामी 17 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी अनुविभाग स्तर के पुलिस थानों के माध्यम से किया जाना है। इसमें प्रथम सप्ताह में खैरागढ़/गंड़ई अनुविभाग एवं दूसरे सप्ताह में डोंगरगढ़ अनुविभाग, तीसरे सप्ताह में अं. चौकी अनुविभाग, चौथे सप्ताह में मानपुर अनुविभाग में यातायात जागरूकता अभियान नुक्कड नाट्य एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण संजीवनी के माध्यम से किया जाना हैै।

इसके अलावा राजनांदगांव अनुभाग एवं शहर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे। वहीं कल 20 जवरी को चित्रकला, 21 को निबंध, 22 को वाद-विवाद सुबह 11 से 2 बजे तक तथा 17 फरवरी को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन यातायात परिसर में ओपन स्तर पर किया जाएगा। इसी प्रकार राजनांदगांव शहर में पदयात्रा, ट्रक यूनियन एवं ठाकुरटोला टोलप्लाजा में आटो-टैम्पो-ट्रक चालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर पृथक-पृथक से आयोजन किया जाएगा। साथ ही वाहन में बीमा को अनिवार्यता को ध्यान में रखते एलआईसी प्रबंधक द्वारा वाहन बीमा के संबंध में विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news