गरियाबंद

सामूहिक विवाह : 29 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
19-Jan-2021 4:33 PM
सामूहिक विवाह :  29 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मैनपुर, 19 जनवरी।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया, 29 जोड़ों की यहां विधिवत विवाह संपन्न हुआ। 

दोपहर दो बजे जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, लक्ष्मी पटेल, इंद्रा नेताम, भूमिलता जगत, कैनीबाई ओटी एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर पंकज मांझी 29 वर के साथ बारात निकालकर विवाह स्थल पहुंचे जहां जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग धु्रव एवं महिला बाल विकास विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियो ने बारातियो का पगड़ी पहनाकर फूलों की बारिश कर आरती उतार जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान पं. योगेश शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर विवाह संपन्न कराया गया।  इस दौरान पांच जोड़ा विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी जनजाति के जोड़ो का आदिवासी रीतिरिवाज अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।
 मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष नुरमति मांझी ने कहा कि आज के परिवेश मे मुख्यमंत्री कन्या सामूुहिक विवाह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। यह सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के लाभ के बारे में बताया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्र्रेस सरकार का यह काफी महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से कम खर्चे मे आसानी से शादी विवाह संपन्न हो जाती है, उन्होंने कहा कि राज्य के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानो के हित में लगातार कार्य कर रही है।

जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन एक अच्छा अनुकरणीय कार्य है सभी समाजों को सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी नवदंपत्तियों के जीवन मे सुख शांति खुशियां के लिए आशीर्वाद प्रदान किये।

कार्यक्रम का संचालन बीआरसीसी यशवंत बघेल ने किया, कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी नरंिसग ध्रुव, प्रशासनिक परियोजना अधिकारी श्रीमति मीता अवधिया, प्रवेक्षक लीलावती सेन, पदमनी सिन्हा, रामेश्वरी वर्मा, हेमलता प्रधान, सुनील पटेल, मैनपुर के बीएमओ डॉ. गजेन्द्र धु्रव, एएसआई सुरेश निषाद, रामकृष्ण ध्रुव, सतीश साहू सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के लोग और 29 वर वधु व उनके सैकड़ो परिजन शामिल हुए।

विवाह समारोह के दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर भी पहुंची और सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे शादी का पूरा खर्च सरकार वहन करती है जिससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शादी विवाह मे काफी मदद मिलता है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियो को देखते हुए सभी समाज को सामुहिक विवाह योजना को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, इस दौरान नवदंत्ति जोड़ो को शासन के द्वारा आलमारी, पंखा, मिक्सी, चादर, गद्दा, बर्तन और दैनिक उपयोग मे आने वाले सामाग्री शासन के द्वारा भेट किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news