गरियाबंद

शिविर में 135 से अधिक ने किया रक्तदान
19-Jan-2021 4:35 PM
शिविर में 135 से अधिक ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 जनवरी।
नगर के युवा समाजसेवी मनोज पटेल के स्वप्रेरणा व नगर वासियों के सहयोग से आयोजित रक्तदान महादान शिविर में 100 से अधिक युवा महिला पुरुषों ने रक्तदान किया ।

सर्वप्रथम प्रात: नगर पंचायत के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य  व उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि  नथमल शर्मा, यशपेंद्र शाह यशवंतयादव, नारायण पटेल ने शीतला माता की पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किये। 
मनोज ऑटो पार्ट्स के संयोजन में आयोजित तथा रेड क्रॉस ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से प्रात: से शाम 6बजे तक निरंतर रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। नथमल शर्मा ने कहा कि मनोज पटेल और शीतल धु्रव में अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कई जन्मों को सफल कर लिया है। जन्मदिन पर ए ेसा आयोजन विरले ही व्यक्तियों द्वारा किया जाता है । 

रक्तदान शिविर में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दी।
महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी के विंग ने भी अपना योगदान दिया। जनप्रतिनिधियों में  जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव  जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,   जनपद सदस्य गण,नगर पंचायत के पार्षद ,स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्जन जी एल टंडन बीएमओ एसपी प्रजापति समाज सेवी आकाश दीक्षित जिला स्काउट गाइड के सचिव रोमन लाल साहू अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए सरपंच संघ छुरा ज वीरेंद्र ठाकुर, गरियाबंद सरपंच संघ अध्यक्ष मनी शुद्ध रूप  आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र धूप प्रदेश प्रतिनिधि सर्व आदिवासी समाज प्रदेश प्रतिनिधि  नीलकंठ ठाकुर  सर्वाधिक समाज प्रमुख पुरा तहसील कौशल ठाकुर जिला अध्यक्ष पटेल समाज सोमनाथ पटेल थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news