बलौदा बाजार

पहले चरण के दूसरे दौर में 225 को लगा टीका, साइड इफेक्ट का कोई मामला नही
19-Jan-2021 4:45 PM
पहले चरण के दूसरे दौर में 225 को लगा टीका, साइड इफेक्ट का कोई मामला नही

बलौदाबाजार, 19 जनवरी। बलौदाबाजार सीएमएचओ बोले-क्रोसिन, पैरासिटामॉल जैसी साधारण दवा से भी होता है रिएक्शन, लोगों को छोटे-मोटे रिएक्शन हो सकते हैं लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के 243 दिन बाद कोरोना टीकाकरण के सफल आयोजन के बाद 18 जनवरी को पहले चरण के दूसरे दौर में 225 लोगों को टीके लगाए गए। वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट और एलर्जी पर चर्चा करते हुए डॉ. खेमराज सोनवानी ने कहा कि अभी तक जिले में साइड इफेक्ट को कोई भी मामला सामने नहीं आया है, हालांकि नेट की धीमी गति उसमें बाधा जरूर बन रही है।

उन्होंने कहा कि मामूली साइड इफेक्ट से हमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर आप कोई भी दवा लेते हैं तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और ऐसा रिएक्शन क्रोसिन, पैरासिटामॉल जैसी साधारण दवा से भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि तीनों केंद्रों में 300 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था मगर धीमी गति का नेट इस काम में बाधा बन रहा है।

कोरोना वैक्सीन देने के साथ ही जिस कोविन पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन साझा करना था लेकिन गति धीमी होने की वजह से वही डाटा अब तक अपलोड नहीं हो पाया है।
सोमवार को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, पलारी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमंदी में डॉ. बीएन ध्रुव एवं भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिटकुली में राजेश कुमार डहरिया को पहला टीका लगाया गया। इन तीनों केंद्रों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह 10 से शुरू होकर शाम करीब 5 बजे तक चली।

बलौदाबाजार जिला वैक्सीनेशन की रैकिंग में शीर्ष पर
16 जनवरी को 300 लक्ष्य के पीछे 219 लोगों को टीका लगा था जो लक्ष्य का 73.33 फीसदी था बावजूद इसके बलौदाबाजार जिले वैक्सीनेशन में प्रदेश के शीर्ष 5 जिलों में 5वां स्थान बना लिया था मगर सोमवार को जिले में रिकॉर्ड 90 फीसदी टीकाकरण की वजह से जिला 5वें से पहले पायदान पर पहुंच गया है।

लक्ष्य दो हजार से कम किया पर वो भी पूरा नहीं
इसके पहले दूसरे दौर में 18 जनवरी को 2000 लोगों को टीका लगाने की योजना थी मगर पोर्टल में डाटा अपलोड नहीं होने से 250 का लक्ष्य रखा था मगर वो भी पूरा नहीं हो पाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि सोमवार को 225 हेल्थ वर्कर व कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीके लगाए गए। इसमें बलौदाबाजार में 78, कोसमंदी 74 तथा बिटकुली में 73 टीके शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news