कवर्धा

सोनबरसा धान खरीदी केन्द्र में अवैध धान बेचने की कोशिश
19-Jan-2021 4:58 PM
सोनबरसा धान खरीदी केन्द्र में अवैध धान बेचने की कोशिश

179 कट्टा धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी।
राजस्व अमले की टीम द्वारा कवर्धा विकासखंड के सोनबरसा, जेवडऩ खुर्द धान खरीदी केन्द्र में कल एक पंजीकृत किसान से 179 कट्टा अवैध धान जब्त कर समिति प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया गया है। 

नायब तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सुरेश कुमार चंद्रवंशी ग्राम दौजरी का मूल निवासी है। सोनबरसा जवेडऩ खुर्द मे वह पंजीकृत किसान है। धान विक्रय करने के लिए समिति द्वारा 315 कट्टे का टोकन जारी किया गया था। जिला प्रशासन की टीम को सोनबरसा उर्पाजन केन्द्र में आज भारी मात्रा में अवैध रूप से धान खपाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आज वहां किसानों से पूछताछ और धान का बारीकी से जांच किया गया। जांच में सुरेश चंद्रवंशी का धान संदेह के दायरे मे आया। पूछताछ के दौरान सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज धान विक्रय करने के लिए समिति द्वारा 226 क्विंटल धान का टोकन जारी किया गया था। उनके मुताबिक 315 कट्टा धान घर से वाहन में लोड किया गया और 179 कट्टा धान सिंघनपुरी बटराकछार के जीवन यादव के घर से लोड किया गया था। जिला प्रशासन की टीम ने बटराकछार के जीवन यादव के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पूछताछ में जीवन यादव ने बताया कि उनके घर में किसी भी व्यक्ति का धान नहीं रखा गया था। 

कड़ी पूछताछ में किसान सुरेश चंद्रवंशी ने स्वीकार किया कि ग्राम कोदवा के किसी अन्य किसान से 179 कट्टा धान खरीद कर अपने पर्ची में बेचने की कोशिश कर रहा था। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर धान का पंचनामा तैयार कर समिति के सुपुर्द कर दिया गया है एवं सुरेश कुमार चंद्रवंशी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news