धमतरी

डिफेंस एकेडमी में आर्मी-पुलिस भर्ती मॉक टेस्ट प्रतियोगिता
19-Jan-2021 5:23 PM
डिफेंस एकेडमी में आर्मी-पुलिस भर्ती मॉक टेस्ट प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जनवरी।
भारतीय थल सेना दिवस के मौके पर डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।  जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीस खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
 अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम कुरूद में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक योगेश साहू ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा के भारतीय थल सेना में शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर बरस थलसेना दिवस मनाया जाता है। 
पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष केपी साहू ने बताया कि सेना की भर्ती पूरी तरह निशुल्क होती है किसी भी दलालों के चक्कर में ना पड़ेे, कुछ लोग सेेेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा मोटी रकम वसूलते ऐसे दलालों से बचें और शारीरिक मेहनत कर खुद को सक्षम बनाएं साथ ही लिखित परीक्षा की भी तैयारी करें, सैनिक सेवा परिषद कई प्रकार के आयोजनों के माध्यम से नवयुवकों को सेना में भर्ती हेतु निशुल्क मार्गदर्शन देता रहा हैं।

 उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक योगेश साहू अपने सेवाकाल के दौरान आर्टिलरी सेंटर नासिक में प्रशिक्षक के पद पर सेवा दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लगभग 300 से अधिक नवसैनिकों को प्रशिक्षण दिया है । अत: उनसे भी मार्गदर्शन लेते रहे। श्री साहू  ने बताया रिटायरमेंट के बाद भी कुछ सैैैैनिक  वर्दी पहनकर नवयुवकों को गुमराह करने में लगे हैं ऐसे पूर्व सैनिकों से दूर रहे जबकि सेना से रिटायरमेंट होने के बाद  पूर्व सैनिक को वर्दी पहनना लागू नहीं है।  

मुख्य अतिथि नंपाध्ययक्ष तपन चंद्राकर ने  युवाओं मे जोश भरते हुए कहा कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती तब तक मेहनत जरूरी है। उन्होंने झंडा दिखाकर 570 प्रतिभागियों वाली इस स्पर्धा का शुभारंभ किया,1600 मीटर दौड, चीनअप (बीम) आदि खेलो के प्रथम 20 प्रतिभागी सचिन मोहतरा, टिकेश्वर कहुआबाहरा, रामकुमार गुजियामुड़ा, उदयभानु बेलौदी, तोमन लाल भिरई, ऐनकुमार बोरसी, दुष्यंत कुमार कांदुल, चंद्रहास बलौदाबाजार, रितेश्वर भंवरभाठा, टीकेलाल अमरवा, चेतन अरौद, चंद्र कुमार पोटियाकला, रोशन लाल हरदी, मोहित कणेसर, रूद्र नारायण कातलबोंड, डिफेंस एकेडमी कुरूद, रघुवीर ध्रुव अटंग, राधेश्वर मरकाम कोंडागांव, चित्राखन पटेल सेनचुआ, पुष्पेंद्र यादव बड़े उरला, हरीश कुमार परखंदा को पुरस्कृत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news