महासमुन्द

महासमुंद में मिले मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू लक्षण नहीं
19-Jan-2021 5:30 PM
महासमुंद में मिले मृत पक्षियों में  बर्ड फ्लू लक्षण नहीं

महासमुन्द, 19 जनवरी। जिलेवासियों के लिए राहतभरी खबर हैं कि जिले में फिलहाल बर्ड फ्लू का फैलाव नहीं है। चार दिन पहले बागबाहरा और महासमुन्द में पाए गए मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। भोपाल से सोमवार को इस सम्बंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि विभाग द्वारा अब भी सतर्कता बरतने की अपील लोगों से की जा रही है। ज्ञात हो कि 14 जनवरी को महासमुन्द शहर में एक पनबुड़ी और बागबाहरा में 3 मृत बगुले मिले थे। इन पक्षियों के नमूने जांच के लिए पशु रोग निदान प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। जहां जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि कल सोमवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की बैठक लेकर जिले में बर्ड फ्लू के नियंत्रण एवं रोकथाम के सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले के पोल्ट्री फॉर्म में निरंतर निगरानी रखी जाए और जरूरी होने पर सैंपल भी कलेक्ट किया जाए। उन्होंने जिले के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फॉर्म, जलाशय और जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई देने जाने वाले क्षेत्रों में भी सतत निगरानी रखी जाए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news