जशपुर

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरु
19-Jan-2021 8:35 PM
 राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरु

पत्थलगांव/जशपुर, 19 जनवरी। सोमवार को 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, सीआरपीएफ कमांडेंट संजीव कुमार, टू.आईसी रवि प्रकाश, जिला पंचायत सीईओ केएल मंडावी, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश देवांगन, थाना प्रभारी जशपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुवे, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश शर्मा, तरुण शर्मा, विश्व बंधु शर्मा एवं वरिष्ठ नागरिक अजय गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाजन्य क्षेत्र ब्लैक स्पॉट ग्रे स्पॉट में जो कमी है, उसको सुधारने हेतु हर संभव प्रयासरत हंै, ताकि होने वाली सडक़ दुर्घटना में कमी आ सके।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में मौतों के मुख्य कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाना है। यातायात प्रभारी के द्वारा गुड सेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। साप्ताहिक हाट बाजारों में यातायात जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news