बलरामपुर

कलश यात्रा के साथ 21 कुंडीय गणेश महायज्ञ शुरु, विविध प्रसंगों पर प्रवचन, रोज होगी रामकथा
19-Jan-2021 8:37 PM
  कलश यात्रा के साथ 21 कुंडीय गणेश महायज्ञ शुरु, विविध प्रसंगों पर प्रवचन, रोज होगी रामकथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 19 जनवरी। आज रामपुर सेंदुर नदी तट पर बाजे-गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्री श्री 108 नौ दिवसीय 21 कुंडीय श्री गणेश महायज्ञ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम सहित हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।

इस महायज्ञ में 20  से 28 जनवरी तक प्रतिदिन देश के कई महान संतों की वाणी से प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक विविध प्रसंगों पर प्रवचन सुनने को मिलेगा। काशी संत समाज के कोतवाल मोहन दास जी ने कहा कि इस महायज्ञ का आयोजन यज्ञकर्ता गुरुजी परम तपस्वी श्री श्री 108 सियाराम दास के द्वारा क्षेत्र के जनता जनार्दन के कल्याण के लिए लोगों के भलाई के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया है। इस महायज्ञ में देश के विभिन्न हिसों से कई महान संत महात्मा पधार रहे हैं। महंत श्री विधीभूषण दास एवं राजेश जी के साथ में वाराणसी, प्रयाग राज, अवध धाम, चित्रकूट, मैहर धाम,जबलपुर सहित विभिन्न स्थानों में जाकर संत महात्माओं को इस महायज्ञ में आने हेतु निमंत्रण दिया है।

इस महायज्ञ में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वक्तव्य देने वाले श्रीमन्त शंकराचार्य, रामानंदाचार्य महामंडलेश्वर सहित देश भर से हजारों संतों आने की सम्भवना है। इस महायज्ञ में 20 से लेकर 28 जनवरी तक देश के सुप्रसिद्ध महान संतों द्वारा अलग-अलग प्रसंगों पर वक्तव्य दिया जाएगा।

20, 21 एवं 22 जनवरी को काशी विश्वनाथ मंदिर से जगत गुरु डॉ. राम कमल वेदांती जी अपना वक्तव्य देंगे, वहीं 23,24 एवं 25 जनवरी को चित्रकूट से जगत गुरु रामानंदाचार्य, तुलसी पीठ स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज तीन दिन आत्मबोद्ध के नियत से जनता के उद्धार के लिए अपना वक्तव्य देंगे। 26, 27 एवं 28 जनवरी को स्वामी शंकराचार्य श्री श्री नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज प्रवचन सत्संग के माध्यम से सनातन धर्म के लोगों को जगाने के साथ संत सेवा ब्राह्मण सेवा गौ सेवा अतिथि सेवा के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालेंगे।

इस महायज्ञ में 20 से 28 जनवरी तक प्रतिदिन दो बजे से साम 6 बजे तक प्रखर वक्ता प्रसिद्ध कथा वाचक ब्रेजेश्वरी विजया दीदी, मानस कोकिला जी की मधुर वाणी से संगीतमय श्री रामकथा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news