सरगुजा

पुलिस ग्राउंड में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया करेंगे ध्वजारोहण
19-Jan-2021 8:40 PM
 पुलिस ग्राउंड में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया करेंगे ध्वजारोहण

  अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 जनवरी। इस वर्ष जिले में गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउंड में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से होगा। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे, जो ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस की गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में पीएमजीएसवाय, सीएमजीएसवाय, सीजीएमएससी सहित कुछ विभागों के अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिन्हें कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए।

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, साउंड सिस्टम, स्वागत द्वार आदि का निर्माण समय से कर लें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्चपास्ट तथा विभागीय झांकी का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु 20 जनवरी तक अनुशंसा पत्र देने में निर्देश दिए।

प्रभारी कलेक्टर ने आगामी 12 से 14 फरवरी को प्रस्तावित मैनपाट महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सडक़ों का पैच वर्क का काम जल्दी शुरू करें। 14 नए चिन्हांकित पर्यटन स्थल तक पहुंच मार्ग, पेयजल, शेड निर्माण तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन केंद्रों के नाम एवं मुख्य मार्ग से दूरी रेडियमयुक्त बोर्ड लगवाएं। सडक़ के दोनों ओर के पेड़ पर रंग रोगन कराएं। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट महोत्सव के लिए अधिकारियों को सौपे गए जिम्मेदारियों का निर्वाहन तत्परता से करें। उन्होंने महोत्सव स्थल रोपाखार जलाशय के आस-पास की साफ सफाई सहित पार्किंग स्थल, मीना बाजार, फूड कोर्ट, मेला जोन, कलाकारों का चयन सहित अन्य तैयारियों के लिए अभी से योजना बनाने के निर्देश दिए।

निरस्त वनाधिकार पत्र दावों के जिला स्तरीय समिति द्वारा संवीक्षा के संबंध में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि अभी भी जिन अनुभाग से सूची नहीं आई है वहां से जल्द सूची आदिवासी विकास विभाग की उपलब्ध कराएं।

उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि अंतिम दिनों में बिचौलिये उपार्जन केंद्रों में अवैध धान खपाने की कोशिश कर सकते है। इसलिए ज्यादा सतर्कता के साथ धान खरीदी करें। समिति तथा मिलर्स से बारदाना जमा कराएं। डीओ कटने के बाद उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव तेजी से करने मिलरों को निर्देशित करें।

प्रभारी कलेक्टर ने मनरेगा में रोजगार सृजन तथा निष्क्रिय जॉब कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराये। बैंकों में रिजेक्ट ट्रांजेक्शन की संख्या को कम करने के लिए हितग्राहियों का खाता अन्य बैंक में खुलवाकर केवायसी कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव, संतन देवी जांगड़े, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news