राजनांदगांव

लूट का आरोपी 24 घंटे में पकड़ाया
20-Jan-2021 3:22 PM
लूट का आरोपी 24 घंटे  में पकड़ाया

आरोपी ने लूट में लिया नाबालिग का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकडक़र कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी ने एक नाबालिग को सहारा बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एक नाबालिग समेत मुख्य आरोपी को धरदबोचा है।

पुलिस के अनुसार बम्हनीभाठा निवासी सुरेन्द्र साहू ने डोंगरगांव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जेसीबी में ड्राइवर है और 17 जनवरी को अपने काम से उमरवाही साईट देखने गया था। शाम लगभग 7.30 बजे ग्राम उमरवाही स्वास्थ्य केंद्र के आगे पहुंचा था कि दो अज्ञात व्यक्ति रोककर मोबाइल से अपने दोस्त से बातें करना है, कर मोबाइल लिया और नंबर डायल किया ही था कि पीछे से एक व्यक्ति ने चाकू से उसके गर्दन में तीन बार मार दिया। इससे प्रार्थी डर गया और चोट लगने से वह कुछ नहीं कर पाया। इसका फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा उसके मोबाइल, मोटर साइकिल एवं पास रखे 1500 रुपए को लूटकर ले गए। रिपोर्ट पर डोंगरगांव पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 कायम कर विवेचना शुरू की। 

पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी केपी मरकाम के नेतृत्व में प्रार्थी के बताये हुलिया के आधार पर मुखबिर से आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। इसी बीच पता चला कि रेंगाडबरी निवासी विजय विश्वकर्मा एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस टीम रवाना किया गया। मौके पर आरोपी विजय विश्वकर्मा (20) रेंगाडबरी जिला बालोद एवं एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करने पर लूट के सामान को जब्त किया गया। आरोपी एवं नाबालिग बालक को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news