राजनांदगांव

कोरोना वैक्सीन लगाने जनसामान्य को करें जागरूक- कलेक्टर
20-Jan-2021 3:35 PM
कोरोना वैक्सीन लगाने जनसामान्य  को करें जागरूक- कलेक्टर

शेष किसानों के धान खरीदी के कार्य में गति लाए 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले के अधिकांश धान खरीदी केन्द्रों में 80 प्रतिशत से अधिक धान की खरीदी हो गई है। इन सभी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। धान विक्रय के लिए बचे हुए शेष दिनों में सभी किसानों का धान खरीदा जाए। जिन धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने वाले किसानों की संख्या अधिक है, वहां बचे हुए दिन के अनुपात में टोकन जारी किया जाए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में धान का उठाव करने के निर्देश दिए। जिससे धान खरीदी के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहे। ऐसे धान खरीदी केन्द्र जहां धान खरीदी पूरा हो गया है, वहां उपलब्ध बारदाना और हमाल अन्य केन्द्रों में शिफ्ट करें। शेष दिनों में किसानों का पूरा धान की खरीदी की जाए। किसी भी किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले के चार केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। सभी अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कोरोना टीका लगाए तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। वहीं कोरोना सेम्पलिंग भी लगातार करने के निर्देश दिए हैं। सभी प्राथमिक कांटेक्ट वाले लोगों का सेम्पल लेकर जांच करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करते कहा कि सभी जनपद सीईओ पंचायतों में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करें। जिससे मनरेगा के तहत अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। सभी तकनीकी सहायक को प्रत्येक पंचायत में कार्य प्रारंभ करके मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा प्रत्यके दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते कहा कि सभी गौठानों में गोबर की खरीदी लगातार चलनी चाहिए। 

गौठानों में पशुपालकों द्वारा गोबर विक्रय किया जा रहा है। इसकी एंट्री एप में होनी चाहिए। जिससे भुगतान के समय परेशानी नहीं हो। गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी लेते इसके विक्रय के लिए योजना बनाएं तथा वर्मी कम्पोस्ट के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना देश की अपनी तरह की पहली महत्वपूर्ण योजना है। इसका क्रियान्वयन सही ढंग से होना चाहिए। उन्होंने आकांक्षी जिले के संकेतकों की समीक्षा करते कहा कि इसके संकेतकों से जुड़े हुए विभाग डाटा एंट्री समय पर करें। उन्होंने वनधन केन्द्र भवन निर्माण की जानकारी लेते कहा कि इन केन्द्रों में महिलाओं द्वारा वन उत्पाद के प्रोसेसिंग का कार्य प्रारंभ किया जाए।

 तथा उत्पादित वस्तुओं का मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें। वनधन केन्द्र के प्रोडक्ट की जानकारी ट्राई फेड को उपलब्ध कराएं। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर भी यहां के उत्पादों को मार्केट मिल सकें।
कलेक्टर वर्मा ने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, वन मंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव,  अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news